Saturday, October 24, 2020

मेरी पसंद का खाना |

 मांजी खाने में आज क्या बनाना हैं? रोज़ की तरह मीरा अपनी सासु मां से पूछती हैं | सासु मां मीरा को गुस्से में जवाब देती हैं और कहती हैं कि रोज़- रोज़ में ही बताऊं तुम भी कभी अपना दिमाग लगा लिया करों अब तुम ही तो किचन संभालती हो तो तुम ही देख लो यह कहकर सासु मां अपने कमरे में चली गई | अब मीरा मन ही मन सोच रही थी कि  ऐसा क्या बनाऊं जो सभी को पसंद आए | अब मीरा ने सोच लिया था कि वो क्या बनाएगी | खाने का समय हो रहा था मीरा की सासु मां कमरे से बाहर आई और मीरा से पूछा खाने में आज क्या है ? मीरा थोड़ा मुस्कुराते हुए बोली मेरी पसंद का खाना मां | अब सासु मां कुछ नहीं बोल पाई और खाना खाकर अपने कमरे में लौट गई |

English Translation:-

What  to eat today to  Maaji?  As usual, Meera asks her mother-in-law. Mother-in-law responds angrily to Meera and says that every day I tell you that, you too have put your mind to it, now you handle the kitchen, you see it, saying that mother-in-law went to her room. Now Meera was thinking what to cook that everyone would like it. Now Meera had decided what she would cook. It was getting time for lunch, Meera's mother-in-law came out of the room and asked Meera what is there in the food today?  Meera said smiling slightly, my food of choice mother.  Now mother-in-law could not say anything and after eating food returned to her room.




3 comments:

  1. आपको मेरी यह पहली छोटी सी कहानी कैसी लगी प्लीज़ मुझे कमेंट में बताइएगा | Thank you ❤️

    ReplyDelete