प्रिया आज के ज़माने कि पढ़ी- लिखीं, महत्वाकांक्षी और स्वाभिमानी लड़की है। उसकी शादी एक प्राइवेट कंपनी में, अच्छे पद पर काम करने वाले गौरव से पांच वर्ष पूर्व हुई थी।
प्रिया के बहुत सपने है। वे उन्हें पूरा करने के लिए नौकरी करना चाहती हैं, दूसरी ओर प्रिया की सासू मां थोड़े पुराने विचारों वाली हैं । उन्हें यह कभी भी पसंद नहीं की उनकी बहु प्रिया नौकरी करे। उनका यह मानना है कि अगर तुम नौकरी करोगी तो बच्चो को कोन संभालेगा। ऐसे में बच्चे बिगड़ जाएंगे।
वहीं पड़ोस में प्रिया की सहेली पुजा रहती थी। जो एक बड़ी कंपनी में जॉब करती थी । एक दिन जब प्रिया, पुजा से मिलने उसके घर गई, तब पुजा और सरला जी ( पुजा की सासू मां) दोनों साथ बैठकर चाय पी रहे थे और गप्पे मार रहें थे। प्रिया को देख पुजा बोली आओ प्रिया बैठो मैं तुम्हारे लिए चाय लेकर आती हूं।
तभी हिचकिचाते हुए प्रिया ने सरला जी से पूछा आंटी पुजा जॉब करती हैं , बाहर रहती हैं ऐसे में बच्चे बिगड़ गए तो? तब सरला जी ने धीमे से मुस्कुराते हुए कहा बेटा तुम्हें किसने कहा कि जॉब करने से बच्चे बिगड़ जाते हैं। जबकि मेरा अनुभव तो इसके ठीक विपरीत है।
मेरा मानना है कि जिस बच्चे के मां- बाप दोनो जॉब करते हैं उनके बच्चे ज्यादा अनुशासन में रहते हैं और उन्हें समय का महत्व पता होता है।
अब प्रिया सोच रही थी कि दो लगभग समान उम्र की महिलाओं कि सोच में इतना अंतर उनकी परवरिश, घर का वातावरण और शिक्षा के स्तर के कारण ही हो सकता हैं।
English Translation:-
Priya is a well-educated, ambitious and self-respecting girl. She was married to Gaurav, who works in a private company.
Priya has a lot of dreams. She wants a job to fulfill them, on the other hand Priya's mother-in-law is a bit old-fashioned. He never liked that her daughter-in-law, Priya should do the job. They believe that if you do the job, then who will handle the children. In such situation, the children will be spoiled.
There lived Priya's friend Puja in the neighborhood. Who used to work in a big company. One day when Priya went to meet Puja at her house, both Puja and Sarla ji (Puja's mother-in-law) were sitting together drinking tea and gossiping. Seeing Priya, Puja said come Priya sit down, I bring tea for you.
Just then, Priya asked Sarla ji, Auntie Puja does the job, she stays outside in such a way that the children get spoiled? Then Sarla ji smiled slowly, dear, who told you that children are spoiled by doing jobs. Whereas my experience is just the opposite.
I believe that the children whose parents do both jobs have more discipline and know the importance of time.
Now Priya was thinking that such difference in thinking of two almost equal age women could be due to their upbringing, home environment and level of education.
👍👍👍
ReplyDelete