महिला की सुरक्षा आज के समय में देश और दुनिया के लिए एक बहुत बड़ा सवाल हैं। इसके लिए हमारी सरकार द्वारा समय- समय पर campaign चलाकर महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता फैलाई जा रही हैं। लेकिन इसके बावजूद भी अगर आज की स्थिति को देखा जाय तो बहुत डराने और चोकाने वाली हैं।
पहला सवाल यह है कि कमी कहा हो रहीं हैं? इसका जवाब भी शायद हम जानते हैं। जिस समाज में हम रह रहे हैं वहीं से इसकी शुरुआत होती हैं । वही से महिलाओं और बेटियों को अत्याचार, अपराध, हिंसा व असमानता का सामना करना पड़ता हैं।
दूसरा सवाल यह है कि महिलाओं कि स्थिति को समाज में कैसे सुधारा जाए? जाहिर सी बात है इसकी शुरुआत भी हमें समाज से ही करनी होगी। हर घर में बच्चों कि परवरिश इस तरह से की जाय की वो लड़के-लड़की मे भेद ना करे। सबको समान अधिकार व सम्मान मिले। बेटियों को भी शिक्षा में बेटो के बराबर हक मिले। जिससे वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकें और आत्मनिर्भर बनें।
हमारे पुराणों में महिलाओं को भगवान का दर्ज़ा दिया गया है। लेकिन अगर वास्तविकता देखीं जाय तो महिलाओं को हर समय अपने अधिकारों और सम्मान के लिए लड़ना पड़ता हैं।कहते हैं ना, जिस घर में बेटियां या बहुएं उदास है उस घर में बरकत और खुशियों में भी कमी आती हैं।
इस समय जो भी इस post को पढ़ रहा है। मै उनसे request करती हूं की प्लीज़ महिलाओं और बेटियों का सम्मान करें। समाज में उन्हें एक विशेष दर्जा दिलाने के लिए अपना एक छोटा सा कदम आगे बढ़ाएं Thank you!
English Translation:-
In today's time, the safety and security of women is a big question for the country and the world too. For this, sensitization and awareness of women is being spread by campaigning from time to time by our government. But even then, if we see today's situation, then it is very frightening and shoking.
The first question is where we are missing? I think we know the answer. It starts from the society in which we are living. That is why women and daughters have to face torture, crime, violence and inequality.
The second question is how to improve the status of women in society? Obviously, we must start with the society itself. Children should be raised in every house in such a way that they do not differentiate between girl and boy. Everyone should have equal rights and respect. Daughters also got equal rights in education. So that they can stand on their feet and become independent.
In our Purana, women are rated as God. But if the reality is seen, women have to fight for their rights and respect at all times.
At the moment, whoever is reading this post. I request them to please honor & respect to women and daughters. Take a small step forward to give them a special status in society Thank you!
Right
ReplyDeleteAbsolutely
Delete