Showing posts with label Stories. Show all posts
Showing posts with label Stories. Show all posts

Thursday, November 12, 2020

करोड़पति !


एक बार फिर एक महिला ने यह साबित कर दिया की अगर उसके पीछे पति और फैमिली का सपोर्ट हैं तो वह कुछ भी कर सकती हैं। जी हां में बात कर रही हूं रांची (झारखंड) की रहने वाली नाजिया नसीम जिसे KBC-12 सीजन का पहला करोड़पति बनने का गौरव हासिल किया है।

नाजिया एक बहुत ही लोवर मिडिल क्लास फैमिली से थी। यह सपना नाजिया की मां ने नाजिया के लिए देखा था। नाजिया कहती हैं " मेने अपनी मां को बहुत कष्टों में जीते हुए देखा है। लेकिन उन्होंने कुछ नया सीखने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए कभी हिम्मत नहीं हारी।" 

नाजिया को अपनी मां से कभी हिम्मत न हारना और पिता से दयालु व विनम्र होने की संवेदनशीलता मिलती हैं। फिलहाल नाजिया गुडग़ांव स्थित रॉयल एनफील्ड में ग्रुप मैनेजर इंटरनल कम्युनिकेशन के पद पर काम कर रही हैं।

सच्ची लगन, मेहनत, धेर्यता विनम्रता, दयालुता ही सफलता का मूल मंत्र हैं।

English Translation:-

Once again, a woman has proved that she can do anything if she has the support of husband and family. Yes, I am talking about Nazia Naseem of Ranchi (Jharkhand) who has the distinction of becoming the first millionaire of the KBC-12 season.

Nazia was from a lower middle class family. This dream was seen by Nazia's mother for Nazia. Says Nazia, "I have seen my mother living in a lot of misery. But she never gave up the courage to learn something new and move forward in life."

Nazia gets the sensitivity to never lose courage from her mother and from the father for being kind and polite. Currently, Nazia is working as Group Manager Internal Communication at Royal Enfield, Gurgaon.

True passion, hard work, patience, humility, kindness are the key to success.



Monday, November 9, 2020

महिला की सुरक्षा एक बड़ा सवाल



महिला की सुरक्षा आज के समय में देश और दुनिया के लिए एक बहुत बड़ा सवाल हैं। इसके लिए हमारी सरकार द्वारा समय- समय पर campaign चलाकर महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता फैलाई जा रही हैं। लेकिन इसके बावजूद भी अगर आज की स्थिति को देखा जाय तो बहुत डराने और चोकाने वाली हैं।

पहला सवाल यह है कि कमी कहा हो रहीं हैं? इसका जवाब भी शायद हम जानते हैं। जिस समाज में हम रह रहे हैं वहीं से इसकी शुरुआत होती हैं । वही से महिलाओं और बेटियों को अत्याचार, अपराध, हिंसा व असमानता का सामना करना पड़ता हैं।

दूसरा सवाल यह है कि महिलाओं कि स्थिति को समाज में कैसे सुधारा जाए? जाहिर सी बात है इसकी शुरुआत भी हमें समाज से ही करनी होगी। हर घर में बच्चों कि परवरिश इस तरह से की जाय की वो  लड़के-लड़की मे भेद ना करे। सबको समान अधिकार व सम्मान मिले। बेटियों को भी शिक्षा में बेटो के बराबर हक मिले। जिससे वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकें और आत्मनिर्भर बनें।

हमारे पुराणों में महिलाओं को भगवान का दर्ज़ा दिया गया है। लेकिन अगर वास्तविकता देखीं जाय तो महिलाओं को हर समय अपने अधिकारों और सम्मान के लिए लड़ना पड़ता हैं।कहते हैं ना, जिस घर में बेटियां या बहुएं उदास है उस घर में बरकत और खुशियों में भी कमी आती हैं।

इस समय जो भी इस post को पढ़ रहा है। मै उनसे request करती हूं की प्लीज़ महिलाओं और बेटियों का सम्मान करें। समाज में उन्हें एक विशेष दर्जा दिलाने के लिए अपना एक छोटा सा कदम आगे बढ़ाएं Thank you!

English Translation:-

In today's time, the safety and security of women is a big question for the country and the world too. For this, sensitization and awareness of women is being spread by campaigning from time to time by our government. But even then, if we see today's situation, then it is very frightening and shoking.

The first question is where we are missing? I think we know the answer. It starts from the society in which we are living. That is why women and daughters have to face torture, crime, violence and inequality.

The second question is how to improve the status of women in society? Obviously, we must start with the society itself. Children should be raised in every house in such a way that they do not differentiate between girl and boy. Everyone should have equal rights and respect. Daughters also got equal rights  in education. So that they can stand on their feet and become independent.

In our Purana, women are rated as God. But if the reality is seen, women have to fight for their rights and respect at all times.

At the moment, whoever is reading this post. I request them to please honor & respect to women and daughters. Take a small step forward to give them a special status in society Thank you!

Friday, November 6, 2020

सोच का अंतर



प्रिया आज के ज़माने कि पढ़ी- लिखीं, महत्वाकांक्षी और स्वाभिमानी लड़की है। उसकी शादी एक प्राइवेट कंपनी में, अच्छे पद पर काम करने वाले गौरव से पांच वर्ष पूर्व हुई थी। 

 प्रिया के बहुत सपने है। वे उन्हें पूरा करने के लिए नौकरी करना चाहती हैं, दूसरी ओर प्रिया की सासू मां थोड़े पुराने विचारों वाली हैं । उन्हें यह कभी भी पसंद नहीं की उनकी बहु प्रिया नौकरी करे। उनका यह मानना है कि अगर तुम नौकरी करोगी तो बच्चो को कोन संभालेगा। ऐसे में बच्चे बिगड़ जाएंगे। 

वहीं पड़ोस में प्रिया की सहेली पुजा रहती थी। जो एक बड़ी कंपनी में जॉब करती थी । एक दिन जब प्रिया, पुजा से मिलने उसके घर गई, तब पुजा और सरला जी ( पुजा की सासू मां) दोनों साथ बैठकर चाय पी रहे थे और गप्पे मार रहें थे। प्रिया को देख पुजा बोली आओ प्रिया बैठो मैं तुम्हारे लिए चाय लेकर आती हूं। 

तभी हिचकिचाते हुए प्रिया ने सरला जी से पूछा आंटी पुजा जॉब करती हैं , बाहर रहती हैं ऐसे में बच्चे बिगड़ गए तो? तब सरला जी ने धीमे से मुस्कुराते हुए कहा बेटा तुम्हें किसने कहा कि जॉब करने से बच्चे बिगड़ जाते हैं। जबकि मेरा अनुभव तो इसके ठीक विपरीत है। 
मेरा मानना है कि जिस बच्चे के मां- बाप दोनो जॉब करते हैं उनके बच्चे ज्यादा अनुशासन में रहते हैं और उन्हें समय का महत्व पता होता है।

अब प्रिया सोच रही थी कि दो लगभग समान उम्र की महिलाओं कि सोच में इतना अंतर उनकी परवरिश, घर का वातावरण और शिक्षा के स्तर के कारण ही हो सकता हैं।

English Translation:-


Priya is a well-educated, ambitious and self-respecting girl. She was married to Gaurav, who works in a private company.


Priya has a lot of dreams. She wants a job to fulfill them, on the other hand Priya's mother-in-law is a bit old-fashioned. He never liked that her daughter-in-law, Priya should do the job. They believe that if you do the job, then who will handle the children. In such situation, the children will be spoiled.


There lived Priya's friend Puja in the neighborhood. Who used to work in a big company. One day when Priya went to meet Puja at her house, both Puja and Sarla ji (Puja's mother-in-law) were sitting together drinking tea and gossiping. Seeing Priya, Puja said come Priya sit down, I bring tea for you.


Just then, Priya asked Sarla ji, Auntie Puja does the job, she stays outside in such a way that the children get spoiled? Then Sarla ji smiled slowly, dear, who told you that children are spoiled by doing jobs. Whereas my experience is just the opposite.

I believe that the children whose parents do both jobs have more discipline and know the importance of time.


Now Priya was thinking that such difference in thinking of two almost equal age women could be due to their upbringing, home environment and level of education.

Tuesday, November 3, 2020

मेरा पहला करवाचौथ



शादी के बाद यह रेनु का पहला करवाचौथ था। वह इस व्रत को लेकर काफी उत्साहित थी । क्योंकि इससे पहले उसने यह व्रत कभी नहीं किया था।

 रेनु के ससुराल में एक रिवाज़ है कि बहु का पहला करवाचौथ उसके मायके में होता है। लेकिन रेनु ने अपने मायके जाने से मना कर दिया। क्योंकि रेनु के मायके में करवाचौथ का व्रत नहीं होता था। इसलिए उसने सोचा कि वह ससुराल में रहकर ही अपना पहला करवाचौथ मनायेगी। 

अब रेनु की सासु मां ने उसे व्रत की पुरी विधि के बारे मैं बताया। और कहा कि यह तुम्हारा पहला व्रत है इस व्रत को तुम जैसा रखोगी हमेशा वेसा ही रखना होगा। इसलिए तुम सुबह चाय या दूध ले लेना और पूजा के बाद फिर चाय पी लेना। रेनु को यह बात सही लगीं और उसने वैसा ही किया। 

करवाचौथ के पहले वाली रात को ही रेनु को अपनी सरगी मील गई थी सरगी में बहुत सारे ड्रायफ्रूट्स, फ्रूट्स, पैसे और मिठाईयां थी। रेनु को बहुत मज़ा आ रहा था। शाम हो गई थी पूजा की सारी तैयारियां हो चुकीं थीं अब बस चांद का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा था। लेकिन आसमान में बादल छाए थे और मौसम कुछ गड़बड़ लग रहा था। 11 बज चुके थे लेकिन चांद अभी भी बादलों में छुपा था। 

रेनु ने अपने मायके फोन लगाया और पूछा कि वहा मौसम का क्या हाल है ? रेनु की बहन वसु ने फ़ोन उठाया और कहा की यहा तो मौसम बिल्कुल साफ़ है और चांद 8:30 बजे से ही निकल आया है। 

फिर क्या था रेनू ने video call कर चांद के दर्शन किए , पूजा की और अपना व्रत खोला। अब सभी ने रेनू के मज़े लेते हुए कहा की चांद ने भी मायके में ही दर्शन दिए।

English Translation:-

This was Renu's first Karvachauth after marriage. She was very excited about this fast. Because she had never done this fast before.

Renu's in-laws have a custom that Bahu's first karvachauth is in her maternal home. But Renu refuses to go to her maternal home. Because Karvachauth was not fasted in Renu's family. So she thought that she would celebrate her first Karvachauth by staying in the in-laws.

Now Renu's mother-in-law told her about the whole method of fasting. And said that this is your first time to keep fast, you will keep this fast as you always will. That's why you take tea or milk in the morning and drink it again after worship. Renu found it right and she did so.

On the night before Karvachauth, she had got her sargi by her mother-in-law, the sargi had lots of dry fruits, fruits, money and sweets. Renu was having a lot of fun. It was evening, all the preparations for Pooja had been done, now the moon was just waiting impatiently. But the sky was cloudy and the weather looked somewhat muddy. It was past 11 but the moon was still hidden in the clouds.

Renu made a phone call to her home and asked that how is the weather there? Renu's sister Vasu picked up the phone call and said that the weather is very clear here and the moon has come out from 8:30 am.

What was it then? Renu saw the moon after making a video call, worshiped and opened his fast. Now everyone took pleasure in Renu and said that the moon also appeared in your mayka itself.

Tuesday, October 27, 2020

चाय का प्याला

 रश्मि मेरा नाश्ता कहा है ? में ऑफिस के लिए लेट हो रहा हु। रश्मि ने किचन से आवाज़ लगाई ओर कहा बस हों गया लाई । आज जब रश्मि सूरज को नाश्ता दे रहीं थी जल्दी-जल्दी मे थोड़ी सी चाय सूरज के कपड़ो पर गिर गई । अब क्या था, सूरज रश्मि पर चिल्लाने लगा, दिखता नहीं है क्या ? एक काम ठीक ढंग से नहीं कर सकती वैसे ही ऑफिस के लिए लेट हो रहा हूं अब ओर लेट हो जाऊंगा। रश्मि को बहुत बुरा लगा लेकिन वह sorry के अलावा ज्यादा कुछ नहीं बोल पाई । अब सूरज ने कपड़े बदले और ऑफिस के लिए निकल गया । शाम को जब सूरज ऑफिस से घर आया तब बहुत ख़ुश था और रश्मि से बोला आज मेरे बॉस ने मुझे promotion latter दिया हैं इसलिए मैने उन्हे आज Dinner पर invite किया है। यह सुनकर रश्मि बहुत खुश हुई और शाम के खाने की तैयारी में लग गई। सूरज के बॉस और उनकी पत्नी खाने पर आ चुके थे। रश्मि ने कहा आप लोग बैठिए में चाय लेकर आती हूं रश्मि चाय लेकर आई । सब बैठकर चाय पी रहे थे तभी सूरज के बॉस का फ़ोन बजा और फ़ोन उठाने के चक्कर में बॉस से चाय सूरज के कपड़ो पर गिर गई। बॉस ने सूरज को sorry कहां । सूरज बहुत ही विनम्रता से बॉस से बोला , It's okay Sir.......This is not your fault......It happens. अब सूरज ने रश्मि को देखा और अपनी आंखे झुका ली।

English Translation:-

Rashmi where is my breakfast?  I am late for office.  Rashmi raised her voice from the kitchen and said just come.  Today, when Rashmi was giving breakfast to Suraj, in a hurry, some tea fell on Suraj's clothes.  What was it now, Suraj shouted at Rashmi, can't you see?  Can't do a job properly; Likewise, I am late for office and I will be more late.  Rashmi felt very bad but she could not speak much other than sorry.  Now Suraj changed his clothes and left for office.  When Suraj came home from office in the evening, he was very happy and said to Rashmi that today my boss has given me promotion latter, so I invited him to Dinner today.  Hearing this, Rashmi was very happy and started preparing for the evening meal.  Suraj's boss and his wife had come to eat.  Rashmi said, you guys bring tea in your seat, Rashmi brought tea.  Everyone was sitting and drinking tea when the phone of Suraj's boss rang and in the spur of picking up the phone, the tea fell on Suraj's clothes. Boss said sorry to Suraj, Suraj said to the boss very politely, It's okay Sir ....... This is not your fault ...... It happens.  Now Suraj looked at Rashmi and bowed his eyes.





Sunday, October 25, 2020

White board पर मेन्यू

संध्या रोज़ सुबह जल्दी उठकर अपने सारे काम निपटाकर थोड़ा समय अपने लिए निकालना चाहती थीं  लेकिन घर में संध्या के बच्चे लक्ष्य, स्वाति और उसके पति सुनील के अलग- अलग समय पर उठने की वज़ह से वह ऐसा नहीं कर पा रही थी| संध्या ने सोचा केसे अपने लिए समय निकाला जाएं और सभी को समय पर उठाया जाएं | अगले दिन संध्या ने सुनील से एक white board मंगवाया और सभी को बुलाकर कहा कि जो भी सुबह सबसे पहले उठकर इस board पर एक दिन का menu लिखेगा उस दिन वहीं बनेगा | अब सब एक दूसरे को देख रहे थे और कल से जल्दी और सबसे पहले उठने का सोच रहें थे |

English Translation:-


Sandhya woke up early in the morning to tackle all her tasks and wanted to find some time for herself, but she was unable to do so due to Sandha's children Lakshya, Swati and her husband Sunil getting up at different times in the house.  Sandhya thought how to take time for herself and raise everyone on time.  The next day Sandhya ordered a white board from Sunil and called everyone and said that whoever gets up first in the morning and writes a menu on this board will be made there that day.  Now everyone was looking at each other and thinking of getting up early and first from tomorrow.



Saturday, October 24, 2020

मेरी पसंद का खाना |

 मांजी खाने में आज क्या बनाना हैं? रोज़ की तरह मीरा अपनी सासु मां से पूछती हैं | सासु मां मीरा को गुस्से में जवाब देती हैं और कहती हैं कि रोज़- रोज़ में ही बताऊं तुम भी कभी अपना दिमाग लगा लिया करों अब तुम ही तो किचन संभालती हो तो तुम ही देख लो यह कहकर सासु मां अपने कमरे में चली गई | अब मीरा मन ही मन सोच रही थी कि  ऐसा क्या बनाऊं जो सभी को पसंद आए | अब मीरा ने सोच लिया था कि वो क्या बनाएगी | खाने का समय हो रहा था मीरा की सासु मां कमरे से बाहर आई और मीरा से पूछा खाने में आज क्या है ? मीरा थोड़ा मुस्कुराते हुए बोली मेरी पसंद का खाना मां | अब सासु मां कुछ नहीं बोल पाई और खाना खाकर अपने कमरे में लौट गई |

English Translation:-

What  to eat today to  Maaji?  As usual, Meera asks her mother-in-law. Mother-in-law responds angrily to Meera and says that every day I tell you that, you too have put your mind to it, now you handle the kitchen, you see it, saying that mother-in-law went to her room. Now Meera was thinking what to cook that everyone would like it. Now Meera had decided what she would cook. It was getting time for lunch, Meera's mother-in-law came out of the room and asked Meera what is there in the food today?  Meera said smiling slightly, my food of choice mother.  Now mother-in-law could not say anything and after eating food returned to her room.