Tuesday, October 27, 2020

चाय का प्याला

 रश्मि मेरा नाश्ता कहा है ? में ऑफिस के लिए लेट हो रहा हु। रश्मि ने किचन से आवाज़ लगाई ओर कहा बस हों गया लाई । आज जब रश्मि सूरज को नाश्ता दे रहीं थी जल्दी-जल्दी मे थोड़ी सी चाय सूरज के कपड़ो पर गिर गई । अब क्या था, सूरज रश्मि पर चिल्लाने लगा, दिखता नहीं है क्या ? एक काम ठीक ढंग से नहीं कर सकती वैसे ही ऑफिस के लिए लेट हो रहा हूं अब ओर लेट हो जाऊंगा। रश्मि को बहुत बुरा लगा लेकिन वह sorry के अलावा ज्यादा कुछ नहीं बोल पाई । अब सूरज ने कपड़े बदले और ऑफिस के लिए निकल गया । शाम को जब सूरज ऑफिस से घर आया तब बहुत ख़ुश था और रश्मि से बोला आज मेरे बॉस ने मुझे promotion latter दिया हैं इसलिए मैने उन्हे आज Dinner पर invite किया है। यह सुनकर रश्मि बहुत खुश हुई और शाम के खाने की तैयारी में लग गई। सूरज के बॉस और उनकी पत्नी खाने पर आ चुके थे। रश्मि ने कहा आप लोग बैठिए में चाय लेकर आती हूं रश्मि चाय लेकर आई । सब बैठकर चाय पी रहे थे तभी सूरज के बॉस का फ़ोन बजा और फ़ोन उठाने के चक्कर में बॉस से चाय सूरज के कपड़ो पर गिर गई। बॉस ने सूरज को sorry कहां । सूरज बहुत ही विनम्रता से बॉस से बोला , It's okay Sir.......This is not your fault......It happens. अब सूरज ने रश्मि को देखा और अपनी आंखे झुका ली।

English Translation:-

Rashmi where is my breakfast?  I am late for office.  Rashmi raised her voice from the kitchen and said just come.  Today, when Rashmi was giving breakfast to Suraj, in a hurry, some tea fell on Suraj's clothes.  What was it now, Suraj shouted at Rashmi, can't you see?  Can't do a job properly; Likewise, I am late for office and I will be more late.  Rashmi felt very bad but she could not speak much other than sorry.  Now Suraj changed his clothes and left for office.  When Suraj came home from office in the evening, he was very happy and said to Rashmi that today my boss has given me promotion latter, so I invited him to Dinner today.  Hearing this, Rashmi was very happy and started preparing for the evening meal.  Suraj's boss and his wife had come to eat.  Rashmi said, you guys bring tea in your seat, Rashmi brought tea.  Everyone was sitting and drinking tea when the phone of Suraj's boss rang and in the spur of picking up the phone, the tea fell on Suraj's clothes. Boss said sorry to Suraj, Suraj said to the boss very politely, It's okay Sir ....... This is not your fault ...... It happens.  Now Suraj looked at Rashmi and bowed his eyes.





2 comments: