Thursday, November 26, 2020

IVF क्या है? इसकी Process और benefits



जैसा कि हम सभी जानते हैं technology ने दिन पर दिन हमारी जिंदगी को बहुत ही आसान बना दिया है। लगभग हर क्षेत्र में अथाह विकास हो चुका हैं और लगातार होता ही जा रहा हैं। IVF इसी का एक अच्छा उदाहरण हैं मेडिकल के क्षेत्र में। तो आज हम यह जानेगे की IVF क्या है? इसने बहुत से लोगों की जिंदगी में कैसे बदलाव किया है?

IVF :- 

IVF का  पूर्ण रूप इन - विट्रो- फर्टिलाइजेशन है। जिसमें पुरुष के शुक्राणु और महिला के अंडाणु को लैब में मिलाकर उसे ऐसी महिला के गर्भाशय में डाला जाता हैं, जो मां बनना चाहती हैं।

IVF की सलाह:-

वैसे तो हर दंपत्ति का सपना मां- बाप बनने का होता है। लेकिन किसी शारीरिक कारणवश अगर वे मां- बाप नहीं बन सकते तो ऐसे दंपत्तियों को IVF कराने की सलाह दी जाती हैं। 

डॉक्टर केवल उन्ही मैरिड कपल को IVF कराने की सलाह देते है जिन्हें actual में हैल्थ issue है। और वे बच्चा पैदा करने में असमर्थ हैं। 

लेकिन अगर हम आज के advance society की बात करे तो आज यह फैशन हो चुका हैं, जो व्यक्ति शादी नहीं करना चाहता और अपने पैरों पर खड़ा है वे भी IVF की सहायता से बच्चे पैदा कर रहे हैं। कुल मिलाकर बिना शादी के भी लोग IVF की सहायता से मां- बाप बन रहे हैं।

IVF Process:-

  • IVF की शुरुआत Ovary को stimulate करने के साथ होती हैं।
  • Ovary को stimulate करके egg को reterival किया जाता हैं।
  • Egg को reterival करने के बाद भ्रूण को लैब में बनाया जाता हैं।
  • लैब में बनाए गए भ्रूण को बच्चे की चाह रखने वाली महिला के गर्भाशय में डाला जाता हैं।
  • भ्रूण को महिला के गर्भाशय में डालने के कुछ हफ्तों बाद महिला का प्रेगनेंसी टेस्ट कराया जाता हैं। जिससे यह पता लगाया जा सके की  IVF प्रक्रिया सफल रहीं या नहीं।

IVF के लाभ:-

  • चुकीं इसमें पहले ही लैब में भ्रूण तैयार किया जाता हैं इसलिए इसके सफल होने की रेट भी ज़्यादा होती हैं।
  • IVF का लाभ केवल मैरिड कपल ही नहीं बल्कि समलैंगिक कपल, सरोगेट मदर, सिंगल वूमन भी उठा सकती हैं।
  • इसमें समय- समय पर जरूरी टेस्ट कर यह पता लगाया जाता हैं की शिशु स्वस्थ है या नहीं जिससे शिशु के स्वस्थ होने की संभावना बढ़ जाती हैं।
  • वर्तमान में गर्भपात एक ऐसी समस्या है जिसका बहुत महिलाओं को सामना करना पड़ता हैं। और यह बहुत ही painful होता है। IVF से गर्भपात की संभावना कम होती हैं।
  • IVF की सहायता से उन दंपत्तियों को अपना बच्चा मिल जाता हैं, जो सामान्य तरीके से मां- बाप नहीं बन सकते थें।

 IVF की लागत:-

चुकी IVF एक एडवांस लेवल का ट्रीटमेंट है इसलिए यह ज्यादातर बड़ी cities में ही संभव हैं। ऐसे में इसकी लागत 1 से  1.5 लाख तक होती हैं।


English Translation:-


As we all know technology has made our life very easy day by day. Immense development has taken place in almost every sector and is happening continuously. IVF is a good example of this in the medical field. So today we will know what is IVF? How has it changed the lives of many people?

 IVF: -


The complete form of IVF is in-vitro fertilization. In which the sperm of the male and the egg of the female are mixed in the lab and put in the uterus of a woman who wants to become a mother.

 IVF advice: -


By the way, every couple dreams of becoming a parent. But if they cannot become parents due to any physical reason, then such couples are advised to get IVF.

Doctors recommend IVF only to those married couples who have actual health issues. And they are unable to bear a child.

But if we talk about today's advance society, then it has become fashionable today, the person who does not want to get married and stands on his feet is also producing children with the help of IVF. Overall, even without marriage, people are becoming parents with the help of IVF.

IVF Process: -

  • IVF begins with stimulating the ovary.
  • The egg is reterival by stimulating the ovary.
  • Embryos are made in the lab after reterival of eggs.
  • Embryos created in the lab are inserted into the uterus of the woman who wants the baby.
  • A woman's pregnancy test is done a few weeks after the fetus is inserted into the woman's uterus. From which the IVF process was successful or not.

Benefits of IVF: -

  • In this, embryos are prepared in the lab already, so its success rate is also high.
  • IVF can be availed not only by married couples but also gay couples, surrogate mothers, single women.
  • In this, the necessary tests are done from time to time to determine whether the baby is healthy or not, which increases the chances of getting healthy.
  • At present, abortion is a problem that many women face. And it is very painful. IVF is less likely to cause miscarriage.
  • With the help of IVF, those couples get their child, who could not become parents in the normal way.

Cost of IVF: -

Since IVF is an advanced level treatment so it is possible only in most big cities. In such a case it costs from 1 to 1.5 lakhs or may be more according to cities.

No comments:

Post a Comment