WHO के अनुसार भारत समेत 212 जगहों पर वैक्सीन तैयार करने की कोशिश चल रही है। इन 212 में से 164 जगहों पर वैक्सीन अभी भी प्री - क्लीनिकल ट्रायल में हैं।
फाइजर एवम बायोएंटेक और अमेरिका की कंपनी मॉडरना ने अपनी कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के नतीजे जारी कर दिए हैं। मॉडरना वैक्सीन को 94.5% और फाइजर को 95% प्रभावी पाया है।
इस बीच ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने दावा किया है कि उनकी वैक्सीन 56 से 69 आयु वर्ग के लोगों और 70 से अधिक उम्र के लोगो पर भी 99% तक कारगर हो रही हैं। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी यह वैक्सीन एस्ट्राजेनेका नाम की कंपनी के साथ मिलकर बना रही हैं। इसका उत्पादन भारत में सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा किया जा रहा है। ये नतीजे फेज-2 के है, फेज-3 के परिणाम भी जल्द ही सामने आ सकते हैं। उस समय भी अगर यह वैक्सीन इतनी ही प्रभावी रहीं तो यह अब तक की सभी वैक्सिनो में सबसे असरदार होंगी।
किसी भी वैक्सीन को बाज़ार में आने से पहले छह चरणों से होकर गुजरना पड़ता हैं।
प्री- क्लीनिकल ट्रायल :-
इस स्टेज में वैक्सीन को जानवरो और पोधों पर टेस्ट किया जाता हैं।
क्लीनिकल ट्रायल फेज-1 :-
इस स्टेज को सेफ्टी ट्रायल कहा जाता हैं। इसमें वैक्सीन का इस्तेमाल इंसानों के छोटे ग्रुप पर किया जाता हैं।
क्लीनिकल ट्रायल फेज-2 :-
इस स्टेज को लार्ज ग्रुप ट्रायल बोलते हैं। इसमें 100 या उससे अधिक लोगों पर टेस्ट होता है।
क्लीनिकल ट्रायल फेज-3 :-
यह ट्रॉयल की सबसे प्रभावी स्टेज है। इसमें 40-50 हजार लोगों पर टेस्ट किया जाता हैं।
अप्रूवल स्टेज :-
सारे ट्रायल में सफल होने के बाद यहां वैक्सीन को मैनुफैक्चरिंग की अप्रूवल मिलती हैं।
प्रोडक्शन:-
यह वैक्सीन की आखरी स्टेज है। इसमें अप्रूवल मिलने के बाद इसे प्रोडक्शन के लिये भेजा जाता हैं।
फाइजर और बायोएनटेक का दावा:-
- फाइजर और बायोएनटेक ने दावा किया है कि कोरोना की पहली वैक्सीन संक्रमण को रोक पाने में लगभग 90% तक कारगर है।
- नवंबर के अंत तक कंपनी इसके इस्तेमाल को लेकर आवेदन कर सकती हैं । रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वैक्सीन का 6 देशों के 43 हजार 500 लोगो पर ट्रायल किया जा चुका हैं।
- यह दुनिया की पहली वैक्सीन है जिसने नतीजे दिखाएं हैं। इस वैक्सीन से अमेरिका , ब्राज़ील, जर्मनी, अर्जेंटीना, दक्षिण अफ्रीका, और तुर्की में हुए टेस्ट में 95% लोगों के अंदर वायरस से लड़ने की एंटीबॉडी डेवलप हुई हैं।
अमेरिका की मॉडरना का दावा:-
- मॉडरना कंपनी ने दावा किया है की कोविड 19 वैक्सीन को तीन फेज के ट्रायल में 94.5% प्रभावी पाया गया।
- 30 हजार लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल किया गया। सभी को दो डोज दिए गए है।
- वैक्सीन के नतीजों में 95 में से पांच लोग डोज देने के बाद भी पॉजिटिव पाए गए।
भारत में 3 वैक्सीन पर चल रहा हैं काम:-
भारत बायोटेक की कोवैक्सीन:-
- भारत बायोटेक इसे ICMR और NIV के साथ मिलकर बना रही हैं।
- यह भारत की पहली वैक्सीन हैं। अभी तीसरे फेज का ट्रायल हैं।
- जनवरी तक क्लीनिकल ट्रायल तीन के नतीजे आने का अनुमान ।
ऑक्सफोर्ड , एस्ट्राजेनेका की कोवीशील्ड :-
- यह ऑक्सफोर्ड ने ब्रिटिश स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर डेवलप की हैं।
- यह चिम्पांजी एडिनोवायरस वायरल वेक्टर वैक्सीन हैं।
- यह SARSCOV-2 स्पाइक प्रोटीन जैसी दिखती हैं।
- पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट इस वैक्सीन डेवलपमेंट में पार्टनर हैं।
- अमेरिका ने इसे बनाने में 8 हजार 880 करोड़ रुपए की मदद की है।
- इंग्लैंड, ब्राज़ील , साउथ अफ्रीका और इंडिया में यह थर्ड फेज में हैं।
जायडस केडीला की SYCOV-D वैक्सीन:-
- इसे ड्रग फर्म जायडस केडिला ने डेवलप किया है जल्द ही इसके तीसरे फेज के ट्रायल शुरू होंगे।
- 15 जुलाई 2020 में वैक्सीन का पहला ट्रायल शुरू हुआ था।
- यह देश की दूसरी वैक्सीन हैं जिसे ह्यूमन ट्रायल की अनुमति मिली।
English Translation:-
If we call 2020 a year of viruses, then there is no doubt. The corona has brought the normal life of all people into turmoil. Some lost their loved ones because of this, and some had to lose their jobs. Now in such a situation, the question arises that when will the vaccine come to market to avoid it? This is a question that is on everyone's tongue in 2020.
According to the WHO, efforts are underway to produce the vaccine in 212 places including India. Vaccines are still in pre-clinical trials at 164 of these 212 locations.
Pfizer and Bioentech and US-based Moderna have released the results of the human trial of their Corona vaccine. Moderna vaccine has been found to be 94.5% effective and Pfizer 95% effective.
Meanwhile, the University of Oxford has claimed that their vaccines are working for 99% of people in the age group of 56 to 69 and people above 70. Oxford University is creating this vaccine with a company named AstraZeneca. It is being produced by the Serum Institute in India. These results are of Phase-2, Phase-3 results may also be revealed soon. Even at that time, if this vaccine was so effective, it would be the most effective of all the vaccines so far.
Any vaccine has to go through six stages before coming to the market.
Pre-clinical trial: -
In this stage the vaccine is tested on animals and plants.
Clinical Trial Phase-1: -
This stage is called safety trial. Vaccines are used in small groups of humans.
Clinical Trial Phase-2: -
This stage is called large group trial. It tests 100 or more people.
Clinical Trial Phase-3: -
This is the most effective stage of trial. It tests 40-50 thousand people.
Approval Stage: -
After being successful in all trials, the vaccine gets approval of manufacturing here.
Production:-
This is the last stage of the vaccine. After getting approval, it is sent for production.
Pfizer and Bioentech claim: -
Pfizer and BioNotech have claimed that Corona's first vaccine is up to 90% effective at preventing infection.
By the end of November, the company can apply for its use. According to reports, this vaccine has been tried on 43 thousand 500 people from 6 countries.
It is the first vaccine in the world that has shown results. This vaccine has developed antibodies to fight the virus in 95% of people in tests in the US, Brazil, Germany, Argentina, South Africa, and Turkey.
America's Moderna claim: -
- The Moderna company claimed that the Kovid 19 vaccine was found to be 94.5% effective in three-phase trials.
- Vaccine trials were conducted on 30 thousand people. All are given two doses.
- The results of the vaccine found five out of 95 people to be positive even after dosing.
Work is going on 3 vaccine in India: -
Bharat Biotech's Covaccine: -
- Bharat Biotech is co-producing it with ICMR and NIV.
- It is the first vaccine in India. Currently there is a third phase trial.
- Results of clinical trial 3rd expected by January.
Coveshield of Oxford, AstraZeneca: -
- It was developed by Oxford together with the British Swedish company AstraZeneca.
- These chimpanzees are adenovirus viral vector vaccines.
- It resembles the SARSCOV-2 spike protein.
- Pune-based Serum Institute is a partner in this vaccine development.
- The United States has helped in making it 8 thousand 880 crores.
- It is in the third phase in England, Brazil, South Africa and India.
Zydus Cadila's SYCOV-D Vaccine: -
- It has been developed by drug firm Zydus Cadila, soon its third phase trials will begin.
- The first trial of the vaccine began on 15 July 2020.
- This is the second vaccine in the country that has been approved for human trials.
No comments:
Post a Comment