Thursday, November 12, 2020

करोड़पति !


एक बार फिर एक महिला ने यह साबित कर दिया की अगर उसके पीछे पति और फैमिली का सपोर्ट हैं तो वह कुछ भी कर सकती हैं। जी हां में बात कर रही हूं रांची (झारखंड) की रहने वाली नाजिया नसीम जिसे KBC-12 सीजन का पहला करोड़पति बनने का गौरव हासिल किया है।

नाजिया एक बहुत ही लोवर मिडिल क्लास फैमिली से थी। यह सपना नाजिया की मां ने नाजिया के लिए देखा था। नाजिया कहती हैं " मेने अपनी मां को बहुत कष्टों में जीते हुए देखा है। लेकिन उन्होंने कुछ नया सीखने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए कभी हिम्मत नहीं हारी।" 

नाजिया को अपनी मां से कभी हिम्मत न हारना और पिता से दयालु व विनम्र होने की संवेदनशीलता मिलती हैं। फिलहाल नाजिया गुडग़ांव स्थित रॉयल एनफील्ड में ग्रुप मैनेजर इंटरनल कम्युनिकेशन के पद पर काम कर रही हैं।

सच्ची लगन, मेहनत, धेर्यता विनम्रता, दयालुता ही सफलता का मूल मंत्र हैं।

English Translation:-

Once again, a woman has proved that she can do anything if she has the support of husband and family. Yes, I am talking about Nazia Naseem of Ranchi (Jharkhand) who has the distinction of becoming the first millionaire of the KBC-12 season.

Nazia was from a lower middle class family. This dream was seen by Nazia's mother for Nazia. Says Nazia, "I have seen my mother living in a lot of misery. But she never gave up the courage to learn something new and move forward in life."

Nazia gets the sensitivity to never lose courage from her mother and from the father for being kind and polite. Currently, Nazia is working as Group Manager Internal Communication at Royal Enfield, Gurgaon.

True passion, hard work, patience, humility, kindness are the key to success.



2 comments: