अगर आप महिला है और आप भी ड्राइविंग सीखना चाहती है तो आप ready हो जाइये क्योकि मध्य प्रदेश का परिवहन विभाग ITI के माध्यम से सभी महिलाओं को निःशुल्क ड्राइविंग सीखा रहा है | परिवहन विभाग की यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए की गई है | इसकी शुरुआत प्रदेश की स्मार्ट सिटी इंदौर से की गई है |
इसमें 30 -30 महिलाओं की दो बैच होगी महिलाओं को 30 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी | ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद महिलाओं को कार का ड्राइविंग लाइसेंस भी दिया जायेगा | यह ट्रेनिंग हर महीने होगी इसमें ITI टीम द्वारा महिलाओं को ट्रैफिक नियमो की पूरी जानकारी दी जाएगी | इस ट्रेनिंग का उद्देश्य जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और स्वयं के लिए रोज़गार के साधन उपलब्ध करना है |
इसमें बाहर से आने वाली महिलाओं के रुकने और खाने की व्यवस्था भी निःशुल्क की जाएगी इसके लिए आपको आईटीआई में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा तब आपको security money के रूप में 1000 रूपये जमा कराना होगा हालांकि ये 1000 रूपये आपको ट्रेनिंग पूरी होने के बाद लोटा दिए जायेंगे |
English Translation:-
If you are a woman and you also want to learn driving, then you should be ready because the Transport Department of Madhya Pradesh is teaching free driving to all women through ITI. This initiative of the Transport Department has been taken to make women self-reliant. It has been started from the smart city Indore in the state.
There will be two batches of 30 -30 women, training will be for 30 days . After the training is over, women will also be given a car driving license. This training will be done every month, in which the ITI team will give full information about traffic rules to women. The objective of this training is to make needy women self-reliant and provide means of employment for themselves.
In this, the arrangement of living and dining of women coming from outside will also be done for free, for this you will have to register yourself in ITI, then you will have to deposit 1000 rupees as security money, however these 1000 rupees will be given to you after completion of training.