Tuesday, October 27, 2020

चाय का प्याला

 रश्मि मेरा नाश्ता कहा है ? में ऑफिस के लिए लेट हो रहा हु। रश्मि ने किचन से आवाज़ लगाई ओर कहा बस हों गया लाई । आज जब रश्मि सूरज को नाश्ता दे रहीं थी जल्दी-जल्दी मे थोड़ी सी चाय सूरज के कपड़ो पर गिर गई । अब क्या था, सूरज रश्मि पर चिल्लाने लगा, दिखता नहीं है क्या ? एक काम ठीक ढंग से नहीं कर सकती वैसे ही ऑफिस के लिए लेट हो रहा हूं अब ओर लेट हो जाऊंगा। रश्मि को बहुत बुरा लगा लेकिन वह sorry के अलावा ज्यादा कुछ नहीं बोल पाई । अब सूरज ने कपड़े बदले और ऑफिस के लिए निकल गया । शाम को जब सूरज ऑफिस से घर आया तब बहुत ख़ुश था और रश्मि से बोला आज मेरे बॉस ने मुझे promotion latter दिया हैं इसलिए मैने उन्हे आज Dinner पर invite किया है। यह सुनकर रश्मि बहुत खुश हुई और शाम के खाने की तैयारी में लग गई। सूरज के बॉस और उनकी पत्नी खाने पर आ चुके थे। रश्मि ने कहा आप लोग बैठिए में चाय लेकर आती हूं रश्मि चाय लेकर आई । सब बैठकर चाय पी रहे थे तभी सूरज के बॉस का फ़ोन बजा और फ़ोन उठाने के चक्कर में बॉस से चाय सूरज के कपड़ो पर गिर गई। बॉस ने सूरज को sorry कहां । सूरज बहुत ही विनम्रता से बॉस से बोला , It's okay Sir.......This is not your fault......It happens. अब सूरज ने रश्मि को देखा और अपनी आंखे झुका ली।

English Translation:-

Rashmi where is my breakfast?  I am late for office.  Rashmi raised her voice from the kitchen and said just come.  Today, when Rashmi was giving breakfast to Suraj, in a hurry, some tea fell on Suraj's clothes.  What was it now, Suraj shouted at Rashmi, can't you see?  Can't do a job properly; Likewise, I am late for office and I will be more late.  Rashmi felt very bad but she could not speak much other than sorry.  Now Suraj changed his clothes and left for office.  When Suraj came home from office in the evening, he was very happy and said to Rashmi that today my boss has given me promotion latter, so I invited him to Dinner today.  Hearing this, Rashmi was very happy and started preparing for the evening meal.  Suraj's boss and his wife had come to eat.  Rashmi said, you guys bring tea in your seat, Rashmi brought tea.  Everyone was sitting and drinking tea when the phone of Suraj's boss rang and in the spur of picking up the phone, the tea fell on Suraj's clothes. Boss said sorry to Suraj, Suraj said to the boss very politely, It's okay Sir ....... This is not your fault ...... It happens.  Now Suraj looked at Rashmi and bowed his eyes.





Sunday, October 25, 2020

White board पर मेन्यू

संध्या रोज़ सुबह जल्दी उठकर अपने सारे काम निपटाकर थोड़ा समय अपने लिए निकालना चाहती थीं  लेकिन घर में संध्या के बच्चे लक्ष्य, स्वाति और उसके पति सुनील के अलग- अलग समय पर उठने की वज़ह से वह ऐसा नहीं कर पा रही थी| संध्या ने सोचा केसे अपने लिए समय निकाला जाएं और सभी को समय पर उठाया जाएं | अगले दिन संध्या ने सुनील से एक white board मंगवाया और सभी को बुलाकर कहा कि जो भी सुबह सबसे पहले उठकर इस board पर एक दिन का menu लिखेगा उस दिन वहीं बनेगा | अब सब एक दूसरे को देख रहे थे और कल से जल्दी और सबसे पहले उठने का सोच रहें थे |

English Translation:-


Sandhya woke up early in the morning to tackle all her tasks and wanted to find some time for herself, but she was unable to do so due to Sandha's children Lakshya, Swati and her husband Sunil getting up at different times in the house.  Sandhya thought how to take time for herself and raise everyone on time.  The next day Sandhya ordered a white board from Sunil and called everyone and said that whoever gets up first in the morning and writes a menu on this board will be made there that day.  Now everyone was looking at each other and thinking of getting up early and first from tomorrow.



Saturday, October 24, 2020

मेरी पसंद का खाना |

 मांजी खाने में आज क्या बनाना हैं? रोज़ की तरह मीरा अपनी सासु मां से पूछती हैं | सासु मां मीरा को गुस्से में जवाब देती हैं और कहती हैं कि रोज़- रोज़ में ही बताऊं तुम भी कभी अपना दिमाग लगा लिया करों अब तुम ही तो किचन संभालती हो तो तुम ही देख लो यह कहकर सासु मां अपने कमरे में चली गई | अब मीरा मन ही मन सोच रही थी कि  ऐसा क्या बनाऊं जो सभी को पसंद आए | अब मीरा ने सोच लिया था कि वो क्या बनाएगी | खाने का समय हो रहा था मीरा की सासु मां कमरे से बाहर आई और मीरा से पूछा खाने में आज क्या है ? मीरा थोड़ा मुस्कुराते हुए बोली मेरी पसंद का खाना मां | अब सासु मां कुछ नहीं बोल पाई और खाना खाकर अपने कमरे में लौट गई |

English Translation:-

What  to eat today to  Maaji?  As usual, Meera asks her mother-in-law. Mother-in-law responds angrily to Meera and says that every day I tell you that, you too have put your mind to it, now you handle the kitchen, you see it, saying that mother-in-law went to her room. Now Meera was thinking what to cook that everyone would like it. Now Meera had decided what she would cook. It was getting time for lunch, Meera's mother-in-law came out of the room and asked Meera what is there in the food today?  Meera said smiling slightly, my food of choice mother.  Now mother-in-law could not say anything and after eating food returned to her room.