Sunday, December 27, 2020

Live In Relationship in Hindi & English Its Popularity, Disadvantages and law in india.

लिव इन रिलेशनशिप को भारत में एक ऐसा टॉपिक माना जाता है जिस पर हम सामान्यतः चर्चा नहीं कर सकते | हमारा समाज इसे स्वीकार नहीं करता है यद्पि यह भारतीय समाज में नया नहीं है | पुराने समय में इसे मैत्री करार के नाम से जाना जाता था | कई जनजातियों में यह एक प्रथा के रूप में मानी जाती है|  पूर्वोत्तर दक्षिण भारत में तथा मध्य प्रदेश की कुछ जनजातियों में यह प्रथा आज भी पाई जाती हैं।




नई पीढ़ी के लिव इन रिलेशनशिप की लोकप्रियता के कारण :-

  • आज की युवा पीढ़ी शादी के बाद के उत्तरदायित्वों से बचने के लिए लिव इन रिलेशनशिप को अपना रही है | 
  • समाज की कुछ कमियां जैसे शादी के बाद एक महिला पर सारी जिम्मेदारी का बोझ डाल दिया जाता है इसलिए महिलायें भी लिव इन रिलेशनशिप की और आकर्षित हो रही है | 
  • LGBT वर्ग के लिए यह मजबूरी है क्योकि वे औपचारिक विवाह नहीं कर सकते | 
  • समाज में रहने वाले लोग और उनकी पुरानी सोच के कारण  भी आज की युवा पीढ़ी लिव इन रिलेशनशिप को अपना रही है | 
  • इसमें महिला और पुरुष दोनों का स्वतंत्रता का अधिकार सुरक्षित रहता है | 
  • इसमें महिलाओं के पास वो सारे क़ानूनी अधिकार है जो भारतीय पत्नी को संवैधानिक तौर पर दिए जाते है|   

लिव इन रिलेशनशिप की कमियां:-

  • चूकि इसमें शादी नहीं होती है इसलिए असुरक्षा की भावना होती है अतः दोनों एक दूसरे को छोड़कर जाने को स्वतंत्र है | 
  • इसमें महिलाओं के साथ शोषण की सम्भावना ज्यादा होती है | 
  • इसमें समाज और पारिवारिक सहमति नहीं होने से आसानी से एक दूसरे को धोखा दिया जा सकता है | 
  • इसमें तनाव की सम्भावना ज्यादा होती है | 

भारत में लिव इन रिलेशनशिप पर कानून :-

सुप्रीम कोर्ट ने यह महसूस किया की ऐसे किसी कानून के अभाव में खास तौर पर गरीब और अशिक्षित महिलाओं को किसी भी प्रकार की सुरक्षा नहीं मिल पाती है |  सुप्रीम कोर्ट ने एक अपील पर निर्णय देते हुए कहा की-

  • लिव इन रिलेशनशिप भारत में सामाजिक तौर पर अस्वीकार होने के बावजूद न तो पाप है और नाही अवैधानिक | 
  • सुप्रीम कोर्ट का फैसला है की बालिग पुरुष और महिला अपनी स्वेच्छा से बिना शादी किये एक साथ पति-पत्नी के रूप में एक छत के निचे रह सकते है | 
  • लिव इन में रहने वाली महिला घरेलु हिंसा अधिनियम के तहत गुजारा भत्ता की हक़दार होगी | 
  • सुप्रीम कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है की कोई पुरुष या महिला जो पहले से शादी शुदा है अगर वे अपनी पत्नी या पति को तलाक दिए बिना किसी और के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहते है तो उन्हें क़ानूनी संरक्षण प्राप्त नहीं होगा | 
  • सुप्रीम कोर्ट ने लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे कपल से उत्पन्न बच्चे को भी संरक्षण प्रदान किया है ऐसे में बच्चे को माँ और बाप दोनों की संपत्ति में हिस्सा मिलेगा | 

अगर हम भारत की बात करे तो यहाँ लिव इन रिलेशनशिप पर कोई व्यापक कानून नहीं है कुछ विध्यमान कानूनों में संशोधन कर यहाँ पर महिलाओं और पुरुषों को कुछ अधिकार दिए गए है 

English Translation:-


Live in relationship is considered as a topic in India which we cannot discuss in generally. Our society does not accept it even though it is not new in Indian society. In olden times it was known as the Friendship Agreement. It is considered as a custom in many tribes. This custom is still found in northeast South India and in some tribes of Madhya Pradesh.


Due to the popularity of the new generation live in relationship: -


  • Today's young generation is living their relationship in order to avoid post marriage responsibilities.
  • Some of the shortcomings of the society, such as the burden of all responsibility is put on a woman after marriage, so women are also attracted to live in relationship.
  • This is a compulsion for the LGBT class as they cannot have a formal marriage.
  • Due to their old thinking and people living in the society, today's young generation is adopting live in relationship.
  • In this, both women and men have the right to freedom.
  • In this, women have all the legal rights which are given constitutionally to the Indian wife.

Shortcomings of live in relationship: -

  • Since there is no marriage, there is a feeling of insecurity, so both are free to leave each other.
  • In this, there is more possibility of exploitation with women.
  • Due to lack of social and family consent, one can easily cheat each other.
  • There is more possibility of stress in it.

Law on live in relationship in India: -

The Supreme Court felt that in the absence of any such law, especially poor and uneducated women do not get any kind of protection. The Supreme Court while awarding an appeal said that:-

  • Despite being socially rejected in India, the relationship is neither sin nor illegal.
  • The Supreme Court has decided that adult men and women can live together as a husband and wife under a roof without voluntarily marrying them.
  • Women residing in live in will be entitled to alimony under the Domestic Violence Act.
  • The Supreme Court has also clarified that any man or woman who is already married if they live in a live-in relationship with someone else without divorcing their wife or husband, will not get legal protection.
  • The Supreme Court has also granted protection to the child born from the couple living in the relationship, in which case the child will get a share in the property of both mother and father.
If we talk about India then there is no comprehensive law on live in relationship, some existing laws have been given to women and men by amending some existing laws.

No comments:

Post a Comment