आज यानि 8 March 2021 को सम्पूर्ण विश्व में महिला दिवस मनाया जायेगा 2021 के लिए अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम " महिला नेतृत्व :कोविड-19 की दुनिया में एक समान भविष्य को प्राप्त करना।'' रखी गयी है। ऐसा कोरोना काल में सेवाएं देने वाली महिलाओं व लड़कियों के योगदान को रेखांकित करने के लिए किया गया है।
Small Things Matter The Most
Small things Matter The Most, Stories, women's life styles, parenting, homemaker, business woman, role of women, protection, love, rights, Current news
Monday, March 8, 2021
Choose To Challenge
आज यानि 8 March 2021 को सम्पूर्ण विश्व में महिला दिवस मनाया जायेगा 2021 के लिए अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम " महिला नेतृत्व :कोविड-19 की दुनिया में एक समान भविष्य को प्राप्त करना।'' रखी गयी है। ऐसा कोरोना काल में सेवाएं देने वाली महिलाओं व लड़कियों के योगदान को रेखांकित करने के लिए किया गया है।
Wednesday, January 20, 2021
परिवहन विभाग द्वारा महिलाओं को निशुल्क ड्राइविंग ट्रेनिंग और लाइसेंस।
अगर आप महिला है और आप भी ड्राइविंग सीखना चाहती है तो आप ready हो जाइये क्योकि मध्य प्रदेश का परिवहन विभाग ITI के माध्यम से सभी महिलाओं को निःशुल्क ड्राइविंग सीखा रहा है | परिवहन विभाग की यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए की गई है | इसकी शुरुआत प्रदेश की स्मार्ट सिटी इंदौर से की गई है |
इसमें 30 -30 महिलाओं की दो बैच होगी महिलाओं को 30 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी | ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद महिलाओं को कार का ड्राइविंग लाइसेंस भी दिया जायेगा | यह ट्रेनिंग हर महीने होगी इसमें ITI टीम द्वारा महिलाओं को ट्रैफिक नियमो की पूरी जानकारी दी जाएगी | इस ट्रेनिंग का उद्देश्य जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और स्वयं के लिए रोज़गार के साधन उपलब्ध करना है |
इसमें बाहर से आने वाली महिलाओं के रुकने और खाने की व्यवस्था भी निःशुल्क की जाएगी इसके लिए आपको आईटीआई में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा तब आपको security money के रूप में 1000 रूपये जमा कराना होगा हालांकि ये 1000 रूपये आपको ट्रेनिंग पूरी होने के बाद लोटा दिए जायेंगे |
English Translation:-
If you are a woman and you also want to learn driving, then you should be ready because the Transport Department of Madhya Pradesh is teaching free driving to all women through ITI. This initiative of the Transport Department has been taken to make women self-reliant. It has been started from the smart city Indore in the state.
There will be two batches of 30 -30 women, training will be for 30 days . After the training is over, women will also be given a car driving license. This training will be done every month, in which the ITI team will give full information about traffic rules to women. The objective of this training is to make needy women self-reliant and provide means of employment for themselves.
In this, the arrangement of living and dining of women coming from outside will also be done for free, for this you will have to register yourself in ITI, then you will have to deposit 1000 rupees as security money, however these 1000 rupees will be given to you after completion of training.
Friday, January 8, 2021
She Box क्या हैं ? महिलाओं को इसकी जरूरत क्यों है?
जैसा की हम सभी जानते है महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार हमेशा से कई योजनायें लेकर आती रही है | आज जब लगभग सभी चीजें ऑनलाइन हो गई है तो भारत सरकार के महिला बाल विकास मंत्रालय द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का शुभारम्भ किया गया है जो महिला कर्मचारियों को यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायते दर्ज कराने में सक्षम बनाता है |
she box क्या है ?
She Box की विशेषताएँ :-
- इस ऑनलाइन प्लेटफार्म का उद्देश्य कार्यस्थल पर महिलाओं की यौन उत्पीड़न से रोकथाम करना है |
- इस पोर्टल में हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है |
- इस पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराना बहुत ही आसान है |
- एक बार शिकायत दर्ज हो जाने पर वह सीधे संबंधित मंत्रालय या विभाग के ICC ( आंतरिक शिकायत समिति ) के पास जाएगी |
- इसमें शिकायतकर्ता समय-समय पर शिकायत की स्थति भी देख सकता है |
she Box की प्रक्रिया :-
- इस पोर्टल का उपयोग करने के लिए आप को shebox website पर जाना होगा |
- website open करने पर भारत सरकार का महिला बाल विकास मंत्रालय का पेज open होगा |
- उसके बाद आपको right side में एक select language का option दिखाई देगा जिसमे हिंदी या इंग्लिश जिस भी भाषा में आप को comfortable लगे आप उसका उपयोग कर सकते है |
- इसके बाद आपको दो options दिखाई देंगे Register your Complaint एंड View Status Of Complaint |
- अगर आप अपनी Complaint पहली बार ragister करा रहे है तो आपको Register your Complaint पर click करना होगा |
- Register Your Complaint पर Click करने के बाद वह आपको दो options देगा Goverment Employees or Private Employees, अगर आप Govt. Employees है तो आप केंद्रीय कर्मचारी है या राज्य कर्मचारी |
- Private Employees में आप direct Complaint file कर सकते है |
- इसके बाद आप को एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा जिसमे शिकायतकर्ता का नाम, पद, मोबाइल नंबर, मेल ID, आधार नंबर, मंत्रालय या संगठन का नाम, जिसके खिलाफ शिकायत हो रही है उसका नाम, उसका विभाग,पदनाम, दोनों के बीच कामकाजी संबंध, और शिकायत का संक्षिप्त विवरण लिखना होगा |
- यदि आप ने पहले से ही Complaint फाइल की हुई है तो आप उसकी Status Report देखने के लिए View status of Complaint पर Click करेंगे |
English Translation:-
What is she box?
Features of She Box: -
- The purpose of this online platform is to prevent sexual harassment of women at the workplace.
- Complaints can be lodged in this portal in both Hindi and English languages.
- Complaining through this portal is very easy.
- Once a complaint is filed, it will directly go to the ICC (Internal Complaints Committee) of the concerned ministry or department.
- In this, the complainant can also check the status of the complaint from time to time.
Process of she box: -
- To use this portal, you have to go to the shebox website.
- On opening the website, the page of the Ministry of Women and Child Development of the Government of India will open.
- After that you will see the option of a select language in the right side, in which you can use it in whatever language you feel comfortable in Hindi or English.
- After this you will see two options Register your Complaint and View Status of Complaint.
- If you are ragister your Complaint for the first time, then you have to click on Register Your Complaint.
- After clicking on Register Your Complaint, portal will give you two options Goverment Employees or Private Employees, if you are Govt. Employees, then portal will ask you again central employee or a state employee?
- In Private Employees of any State, you can file a direct complaint.
- After this, you will have to fill an online form in which the name of the complainant, designation, mobile number, mail ID, Aadhaar number, name of the ministry or organization, against which the complaint is being made, its department, designation, working relationship between the two , And write a brief description of the complaint.
- If you have already filed Complaint, then you will click on View Status of Complaint to see its Status Report.
Sunday, December 27, 2020
Live In Relationship in Hindi & English Its Popularity, Disadvantages and law in india.
नई पीढ़ी के लिव इन रिलेशनशिप की लोकप्रियता के कारण :-
- आज की युवा पीढ़ी शादी के बाद के उत्तरदायित्वों से बचने के लिए लिव इन रिलेशनशिप को अपना रही है |
- समाज की कुछ कमियां जैसे शादी के बाद एक महिला पर सारी जिम्मेदारी का बोझ डाल दिया जाता है इसलिए महिलायें भी लिव इन रिलेशनशिप की और आकर्षित हो रही है |
- LGBT वर्ग के लिए यह मजबूरी है क्योकि वे औपचारिक विवाह नहीं कर सकते |
- समाज में रहने वाले लोग और उनकी पुरानी सोच के कारण भी आज की युवा पीढ़ी लिव इन रिलेशनशिप को अपना रही है |
- इसमें महिला और पुरुष दोनों का स्वतंत्रता का अधिकार सुरक्षित रहता है |
- इसमें महिलाओं के पास वो सारे क़ानूनी अधिकार है जो भारतीय पत्नी को संवैधानिक तौर पर दिए जाते है|
लिव इन रिलेशनशिप की कमियां:-
- चूकि इसमें शादी नहीं होती है इसलिए असुरक्षा की भावना होती है अतः दोनों एक दूसरे को छोड़कर जाने को स्वतंत्र है |
- इसमें महिलाओं के साथ शोषण की सम्भावना ज्यादा होती है |
- इसमें समाज और पारिवारिक सहमति नहीं होने से आसानी से एक दूसरे को धोखा दिया जा सकता है |
- इसमें तनाव की सम्भावना ज्यादा होती है |
भारत में लिव इन रिलेशनशिप पर कानून :-
- लिव इन रिलेशनशिप भारत में सामाजिक तौर पर अस्वीकार होने के बावजूद न तो पाप है और नाही अवैधानिक |
- सुप्रीम कोर्ट का फैसला है की बालिग पुरुष और महिला अपनी स्वेच्छा से बिना शादी किये एक साथ पति-पत्नी के रूप में एक छत के निचे रह सकते है |
- लिव इन में रहने वाली महिला घरेलु हिंसा अधिनियम के तहत गुजारा भत्ता की हक़दार होगी |
- सुप्रीम कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है की कोई पुरुष या महिला जो पहले से शादी शुदा है अगर वे अपनी पत्नी या पति को तलाक दिए बिना किसी और के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहते है तो उन्हें क़ानूनी संरक्षण प्राप्त नहीं होगा |
- सुप्रीम कोर्ट ने लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे कपल से उत्पन्न बच्चे को भी संरक्षण प्रदान किया है ऐसे में बच्चे को माँ और बाप दोनों की संपत्ति में हिस्सा मिलेगा |
English Translation:-
Due to the popularity of the new generation live in relationship: -
- Today's young generation is living their relationship in order to avoid post marriage responsibilities.
- Some of the shortcomings of the society, such as the burden of all responsibility is put on a woman after marriage, so women are also attracted to live in relationship.
- This is a compulsion for the LGBT class as they cannot have a formal marriage.
- Due to their old thinking and people living in the society, today's young generation is adopting live in relationship.
- In this, both women and men have the right to freedom.
- In this, women have all the legal rights which are given constitutionally to the Indian wife.
Shortcomings of live in relationship: -
- Since there is no marriage, there is a feeling of insecurity, so both are free to leave each other.
- In this, there is more possibility of exploitation with women.
- Due to lack of social and family consent, one can easily cheat each other.
- There is more possibility of stress in it.
Law on live in relationship in India: -
- Despite being socially rejected in India, the relationship is neither sin nor illegal.
- The Supreme Court has decided that adult men and women can live together as a husband and wife under a roof without voluntarily marrying them.
- Women residing in live in will be entitled to alimony under the Domestic Violence Act.
- The Supreme Court has also clarified that any man or woman who is already married if they live in a live-in relationship with someone else without divorcing their wife or husband, will not get legal protection.
- The Supreme Court has also granted protection to the child born from the couple living in the relationship, in which case the child will get a share in the property of both mother and father.
Sunday, December 13, 2020
What is surrogacy? Its types and rules in hindi.
सरोगेसी क्या है ?
सरोगेट मदर :-
सरोगेसी के प्रकार:-
- व्यवसायिक सरोगेसी :-
- नैतिक सरोगेसी :-
एजेन्सिया :-
सरोगेसी के लाभ :-
- इससे निसंतान दम्पतिओं को संतान मिल जाती है |
- व्यवसायिक सरोगेसी में सरोगेट मदर को आर्थिक सहायता मिल जाती है |
- पहले निसंतान दम्पतिओं के पास सिर्फ बच्चो को गोद लेने का ही एक मात्र विकल्प मौजूद था | अब एक से ज्यादा विकल्प है |
- भारत में सरोगेसी का खर्चा अन्य देशो की तुलना में बहुत कम है इसलिए भारत सरोगेसी के क्षेत्र में एक केंद्र बनकर उभरा है |
सरोगेसी से हानियाँ :-
- सरोगेसी से जन्मे बच्चो को त्यागने सम्बंधित सूचनाएं मिली है |
- इससे जन्मे बच्चों के अधिकार सुरक्षित नहीं होते हैं |
- सरोगेट मदर के अधिकार सम्बंधित कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं है |
- सरोगेसी से पैदा हुए बच्चों के शोषण की सम्भावना बढ़ी है |
- इस से गोद लेने का प्रचलन कम हो गया है |
English Translation:-
What is surrogacy?
Surrogate Mother: -
Types of Surrogacy: -
Occupational Surrogacy: -
Ethical Surrogacy: -
Agency: -
Benefits of Surrogacy: -
- This gives children to childless couples.
- In commercial surrogacy, the surrogate mother receives financial assistance.
- Earlier, childless couples had only option to adopt only children. Now there is more than one option.
- The cost of surrogacy in India is very low compared to other countries, so India has emerged as a center in the field of surrogacy.
Losses from surrogacy: -
- Information related to abandonment of surrogacy-born children has been received.
- The rights of children born to it are not protected.
- There is no explicit reference to the rights of surrogate mother.
- The possibility of exploitation of children born with surrogacy has increased.
- This has reduced the adoption trend.
Monday, December 7, 2020
Can we carry whiteboard in aeroplane?
जब भी हमे फ्लाइट्स से सफर करना होता है तो हमारे दिमाग में एक ही बात आती है की क्या ये सामान हम फ्लाइट्स में ले जा सकते है या नहीं ? आईये देखते है क्या हम व्हाइटबोर्ड फ्लाइट में ले जा सकते है ?
हम फ्लाइट्स में सामान दो तरीको से ले जा सकते है |
- Carry-on-bag :-
- Checked bag :-
दोनों ही तरीको से सामान ले जाने के लिए ट्रांसपोर्टेशन सिक्यूरटी एडमिनिस्ट्रेशन ने कुछ नियम बनाये है | हां ये नियम थोड़े confusing हो सकते है | इसके लिए हमें ये देखना है की हम क्या फ्लाइट्स में नहीं ले जा सकते | आसान शब्दो में कहु तो हमें सामान प्रतिबंधित चेकलिस्ट देखनी है | जो कि आसानी से उपलब्ध हो जाती है |
व्हाइटबोर्ड एक ऐसा सामान है जो Checked bag में आसानी से जा सकता है | इससे किसी को किसी प्रकार की हानि नहीं है | अतः व्हाइटबोर्ड को फ्लाइट्स में ले जाया जा सकता है |
English Translation :-
- Carry-on-bag: -
- Checked bag: -
Thursday, November 26, 2020
IVF क्या है? इसकी Process और benefits
जैसा कि हम सभी जानते हैं technology ने दिन पर दिन हमारी जिंदगी को बहुत ही आसान बना दिया है। लगभग हर क्षेत्र में अथाह विकास हो चुका हैं और लगातार होता ही जा रहा हैं। IVF इसी का एक अच्छा उदाहरण हैं मेडिकल के क्षेत्र में। तो आज हम यह जानेगे की IVF क्या है? इसने बहुत से लोगों की जिंदगी में कैसे बदलाव किया है?
IVF :-
IVF का पूर्ण रूप इन - विट्रो- फर्टिलाइजेशन है। जिसमें पुरुष के शुक्राणु और महिला के अंडाणु को लैब में मिलाकर उसे ऐसी महिला के गर्भाशय में डाला जाता हैं, जो मां बनना चाहती हैं।
IVF की सलाह:-
वैसे तो हर दंपत्ति का सपना मां- बाप बनने का होता है। लेकिन किसी शारीरिक कारणवश अगर वे मां- बाप नहीं बन सकते तो ऐसे दंपत्तियों को IVF कराने की सलाह दी जाती हैं।
डॉक्टर केवल उन्ही मैरिड कपल को IVF कराने की सलाह देते है जिन्हें actual में हैल्थ issue है। और वे बच्चा पैदा करने में असमर्थ हैं।
लेकिन अगर हम आज के advance society की बात करे तो आज यह फैशन हो चुका हैं, जो व्यक्ति शादी नहीं करना चाहता और अपने पैरों पर खड़ा है वे भी IVF की सहायता से बच्चे पैदा कर रहे हैं। कुल मिलाकर बिना शादी के भी लोग IVF की सहायता से मां- बाप बन रहे हैं।
IVF Process:-
- IVF की शुरुआत Ovary को stimulate करने के साथ होती हैं।
- Ovary को stimulate करके egg को reterival किया जाता हैं।
- Egg को reterival करने के बाद भ्रूण को लैब में बनाया जाता हैं।
- लैब में बनाए गए भ्रूण को बच्चे की चाह रखने वाली महिला के गर्भाशय में डाला जाता हैं।
- भ्रूण को महिला के गर्भाशय में डालने के कुछ हफ्तों बाद महिला का प्रेगनेंसी टेस्ट कराया जाता हैं। जिससे यह पता लगाया जा सके की IVF प्रक्रिया सफल रहीं या नहीं।
IVF के लाभ:-
- चुकीं इसमें पहले ही लैब में भ्रूण तैयार किया जाता हैं इसलिए इसके सफल होने की रेट भी ज़्यादा होती हैं।
- IVF का लाभ केवल मैरिड कपल ही नहीं बल्कि समलैंगिक कपल, सरोगेट मदर, सिंगल वूमन भी उठा सकती हैं।
- इसमें समय- समय पर जरूरी टेस्ट कर यह पता लगाया जाता हैं की शिशु स्वस्थ है या नहीं जिससे शिशु के स्वस्थ होने की संभावना बढ़ जाती हैं।
- वर्तमान में गर्भपात एक ऐसी समस्या है जिसका बहुत महिलाओं को सामना करना पड़ता हैं। और यह बहुत ही painful होता है। IVF से गर्भपात की संभावना कम होती हैं।
- IVF की सहायता से उन दंपत्तियों को अपना बच्चा मिल जाता हैं, जो सामान्य तरीके से मां- बाप नहीं बन सकते थें।
IVF की लागत:-
English Translation:-
IVF: -
IVF advice: -
IVF Process: -
- IVF begins with stimulating the ovary.
- The egg is reterival by stimulating the ovary.
- Embryos are made in the lab after reterival of eggs.
- Embryos created in the lab are inserted into the uterus of the woman who wants the baby.
- A woman's pregnancy test is done a few weeks after the fetus is inserted into the woman's uterus. From which the IVF process was successful or not.
Benefits of IVF: -
- In this, embryos are prepared in the lab already, so its success rate is also high.
- IVF can be availed not only by married couples but also gay couples, surrogate mothers, single women.
- In this, the necessary tests are done from time to time to determine whether the baby is healthy or not, which increases the chances of getting healthy.
- At present, abortion is a problem that many women face. And it is very painful. IVF is less likely to cause miscarriage.
- With the help of IVF, those couples get their child, who could not become parents in the normal way.