Thursday, November 26, 2020

IVF क्या है? इसकी Process और benefits



जैसा कि हम सभी जानते हैं technology ने दिन पर दिन हमारी जिंदगी को बहुत ही आसान बना दिया है। लगभग हर क्षेत्र में अथाह विकास हो चुका हैं और लगातार होता ही जा रहा हैं। IVF इसी का एक अच्छा उदाहरण हैं मेडिकल के क्षेत्र में। तो आज हम यह जानेगे की IVF क्या है? इसने बहुत से लोगों की जिंदगी में कैसे बदलाव किया है?

IVF :- 

IVF का  पूर्ण रूप इन - विट्रो- फर्टिलाइजेशन है। जिसमें पुरुष के शुक्राणु और महिला के अंडाणु को लैब में मिलाकर उसे ऐसी महिला के गर्भाशय में डाला जाता हैं, जो मां बनना चाहती हैं।

IVF की सलाह:-

वैसे तो हर दंपत्ति का सपना मां- बाप बनने का होता है। लेकिन किसी शारीरिक कारणवश अगर वे मां- बाप नहीं बन सकते तो ऐसे दंपत्तियों को IVF कराने की सलाह दी जाती हैं। 

डॉक्टर केवल उन्ही मैरिड कपल को IVF कराने की सलाह देते है जिन्हें actual में हैल्थ issue है। और वे बच्चा पैदा करने में असमर्थ हैं। 

लेकिन अगर हम आज के advance society की बात करे तो आज यह फैशन हो चुका हैं, जो व्यक्ति शादी नहीं करना चाहता और अपने पैरों पर खड़ा है वे भी IVF की सहायता से बच्चे पैदा कर रहे हैं। कुल मिलाकर बिना शादी के भी लोग IVF की सहायता से मां- बाप बन रहे हैं।

IVF Process:-

  • IVF की शुरुआत Ovary को stimulate करने के साथ होती हैं।
  • Ovary को stimulate करके egg को reterival किया जाता हैं।
  • Egg को reterival करने के बाद भ्रूण को लैब में बनाया जाता हैं।
  • लैब में बनाए गए भ्रूण को बच्चे की चाह रखने वाली महिला के गर्भाशय में डाला जाता हैं।
  • भ्रूण को महिला के गर्भाशय में डालने के कुछ हफ्तों बाद महिला का प्रेगनेंसी टेस्ट कराया जाता हैं। जिससे यह पता लगाया जा सके की  IVF प्रक्रिया सफल रहीं या नहीं।

IVF के लाभ:-

  • चुकीं इसमें पहले ही लैब में भ्रूण तैयार किया जाता हैं इसलिए इसके सफल होने की रेट भी ज़्यादा होती हैं।
  • IVF का लाभ केवल मैरिड कपल ही नहीं बल्कि समलैंगिक कपल, सरोगेट मदर, सिंगल वूमन भी उठा सकती हैं।
  • इसमें समय- समय पर जरूरी टेस्ट कर यह पता लगाया जाता हैं की शिशु स्वस्थ है या नहीं जिससे शिशु के स्वस्थ होने की संभावना बढ़ जाती हैं।
  • वर्तमान में गर्भपात एक ऐसी समस्या है जिसका बहुत महिलाओं को सामना करना पड़ता हैं। और यह बहुत ही painful होता है। IVF से गर्भपात की संभावना कम होती हैं।
  • IVF की सहायता से उन दंपत्तियों को अपना बच्चा मिल जाता हैं, जो सामान्य तरीके से मां- बाप नहीं बन सकते थें।

 IVF की लागत:-

चुकी IVF एक एडवांस लेवल का ट्रीटमेंट है इसलिए यह ज्यादातर बड़ी cities में ही संभव हैं। ऐसे में इसकी लागत 1 से  1.5 लाख तक होती हैं।


English Translation:-


As we all know technology has made our life very easy day by day. Immense development has taken place in almost every sector and is happening continuously. IVF is a good example of this in the medical field. So today we will know what is IVF? How has it changed the lives of many people?

 IVF: -


The complete form of IVF is in-vitro fertilization. In which the sperm of the male and the egg of the female are mixed in the lab and put in the uterus of a woman who wants to become a mother.

 IVF advice: -


By the way, every couple dreams of becoming a parent. But if they cannot become parents due to any physical reason, then such couples are advised to get IVF.

Doctors recommend IVF only to those married couples who have actual health issues. And they are unable to bear a child.

But if we talk about today's advance society, then it has become fashionable today, the person who does not want to get married and stands on his feet is also producing children with the help of IVF. Overall, even without marriage, people are becoming parents with the help of IVF.

IVF Process: -

  • IVF begins with stimulating the ovary.
  • The egg is reterival by stimulating the ovary.
  • Embryos are made in the lab after reterival of eggs.
  • Embryos created in the lab are inserted into the uterus of the woman who wants the baby.
  • A woman's pregnancy test is done a few weeks after the fetus is inserted into the woman's uterus. From which the IVF process was successful or not.

Benefits of IVF: -

  • In this, embryos are prepared in the lab already, so its success rate is also high.
  • IVF can be availed not only by married couples but also gay couples, surrogate mothers, single women.
  • In this, the necessary tests are done from time to time to determine whether the baby is healthy or not, which increases the chances of getting healthy.
  • At present, abortion is a problem that many women face. And it is very painful. IVF is less likely to cause miscarriage.
  • With the help of IVF, those couples get their child, who could not become parents in the normal way.

Cost of IVF: -

Since IVF is an advanced level treatment so it is possible only in most big cities. In such a case it costs from 1 to 1.5 lakhs or may be more according to cities.

Friday, November 20, 2020

Corona Virus Vaccine Coming Soon

अगर हम 2020 को वायरस वाला साल कहे तो इसमें कोई संदेह नहीं है। कोरोना ने सभी लोगों के सामान्य जीवन को उथल-पुथल कर दिया है। किसी ने इसके कारण अपनों को खो दिया तो किसी को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। अब ऐसी स्थिति में सवाल यह उठता है कि इससे बचने के लिए वैक्सीन कब तक बाज़ार में आएगी? यह एक ऐसा सवाल हैं जो 2020 में हर किसी की जुबान पर है।

WHO के अनुसार भारत समेत 212 जगहों पर वैक्सीन तैयार करने की कोशिश चल रही है। इन 212 में से 164 जगहों पर वैक्सीन अभी भी प्री - क्लीनिकल ट्रायल में हैं।
फाइजर एवम बायोएंटेक और अमेरिका की कंपनी मॉडरना ने अपनी कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के नतीजे जारी कर दिए हैं। मॉडरना वैक्सीन को 94.5% और फाइजर को 95% प्रभावी पाया है।

इस बीच ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने दावा किया है कि उनकी वैक्सीन 56 से 69 आयु वर्ग के लोगों और 70 से अधिक उम्र के लोगो पर भी 99% तक कारगर हो रही हैं। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी यह वैक्सीन एस्ट्राजेनेका नाम की कंपनी के साथ मिलकर बना रही हैं। इसका उत्पादन भारत में सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा किया जा रहा है। ये नतीजे फेज-2 के है, फेज-3 के परिणाम भी जल्द ही सामने आ सकते हैं। उस समय भी अगर यह वैक्सीन इतनी ही प्रभावी रहीं तो यह अब तक की सभी वैक्सिनो में सबसे असरदार होंगी।



किसी भी वैक्सीन को बाज़ार में आने से पहले छह चरणों से होकर गुजरना पड़ता हैं।

प्री- क्लीनिकल ट्रायल :-

इस स्टेज में वैक्सीन को जानवरो और पोधों पर टेस्ट किया जाता हैं।

क्लीनिकल ट्रायल फेज-1 :-

इस स्टेज को सेफ्टी ट्रायल कहा जाता हैं। इसमें वैक्सीन का इस्तेमाल इंसानों के छोटे ग्रुप पर किया जाता हैं।

क्लीनिकल ट्रायल फेज-2 :-

 इस स्टेज को लार्ज ग्रुप ट्रायल बोलते हैं। इसमें 100  या उससे अधिक लोगों पर टेस्ट होता है।

क्लीनिकल ट्रायल फेज-3 :-

यह ट्रॉयल की सबसे प्रभावी स्टेज है। इसमें 40-50 हजार लोगों पर टेस्ट किया जाता हैं।

अप्रूवल स्टेज :- 

सारे ट्रायल में सफल होने के बाद यहां वैक्सीन को मैनुफैक्चरिंग की अप्रूवल मिलती हैं।

प्रोडक्शन:- 

यह वैक्सीन की आखरी स्टेज है। इसमें अप्रूवल मिलने के बाद इसे प्रोडक्शन के लिये भेजा जाता हैं।

फाइजर और बायोएनटेक का दावा:- 

  • फाइजर और बायोएनटेक ने दावा किया है कि कोरोना की पहली वैक्सीन संक्रमण को रोक पाने में  लगभग 90%  तक कारगर है।
  • नवंबर के अंत तक कंपनी इसके इस्तेमाल को लेकर आवेदन कर सकती हैं । रिपोर्ट्स के  मुताबिक इस वैक्सीन का  6 देशों के 43 हजार 500 लोगो पर ट्रायल किया जा चुका हैं।
  • यह दुनिया की पहली वैक्सीन है जिसने नतीजे दिखाएं हैं। इस वैक्सीन से अमेरिका , ब्राज़ील, जर्मनी, अर्जेंटीना, दक्षिण अफ्रीका, और तुर्की में हुए टेस्ट में 95% लोगों के अंदर वायरस से लड़ने की एंटीबॉडी डेवलप हुई हैं।

अमेरिका की मॉडरना का दावा:-

  •  मॉडरना कंपनी ने दावा किया है की कोविड 19 वैक्सीन को तीन फेज के ट्रायल में 94.5% प्रभावी पाया गया।
  • 30 हजार लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल किया गया। सभी को दो डोज दिए गए है।
  • वैक्सीन के नतीजों में 95 में से पांच लोग डोज देने के बाद भी पॉजिटिव पाए गए।

भारत में 3 वैक्सीन पर चल रहा हैं काम:-

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन:- 

  • भारत बायोटेक इसे ICMR और NIV के साथ मिलकर बना रही हैं।
  • यह भारत की पहली वैक्सीन हैं। अभी तीसरे फेज का ट्रायल हैं।
  • जनवरी तक क्लीनिकल ट्रायल तीन के  नतीजे आने का अनुमान ।

ऑक्सफोर्ड , एस्ट्राजेनेका की कोवीशील्ड  :-

  • यह ऑक्सफोर्ड ने ब्रिटिश स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर डेवलप की हैं।
  • यह चिम्पांजी एडिनोवायरस वायरल वेक्टर वैक्सीन हैं।
  • यह SARSCOV-2 स्पाइक प्रोटीन जैसी दिखती हैं।
  • पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट इस वैक्सीन डेवलपमेंट में पार्टनर हैं।
  • अमेरिका ने इसे बनाने में 8 हजार 880 करोड़ रुपए की मदद की है।
  • इंग्लैंड, ब्राज़ील , साउथ अफ्रीका और इंडिया में यह थर्ड फेज में हैं।

जायडस केडीला की SYCOV-D वैक्सीन:-

  • इसे ड्रग फर्म जायडस केडिला ने डेवलप किया है जल्द ही इसके तीसरे फेज के ट्रायल शुरू होंगे।
  • 15 जुलाई 2020 में वैक्सीन का पहला ट्रायल शुरू हुआ था।
  • यह देश की दूसरी वैक्सीन हैं जिसे ह्यूमन ट्रायल की अनुमति मिली।                                                                                                         

 English Translation:-


If we call 2020 a year of viruses, then there is no doubt. The corona has brought the normal life of all people into turmoil. Some lost their loved ones because of this, and some had to lose their jobs. Now in such a situation, the question arises that when will the vaccine come to market to avoid it? This is a question that is on everyone's tongue in 2020.

According to the WHO, efforts are underway to produce the vaccine in 212 places including India. Vaccines are still in pre-clinical trials at 164 of these 212 locations.

Pfizer and Bioentech and US-based Moderna have released the results of the human trial of their Corona vaccine. Moderna vaccine has been found to be 94.5% effective and Pfizer 95% effective.


Meanwhile, the University of Oxford has claimed that their vaccines are working for 99% of people in the age group of 56 to 69 and people above 70. Oxford University is creating this vaccine with a company named AstraZeneca. It is being produced by the Serum Institute in India. These results are of Phase-2, Phase-3 results may also be revealed soon. Even at that time, if this vaccine was so effective, it would be the most effective of all the vaccines so far.

Any vaccine has to go through six stages before coming to the market.


 Pre-clinical trial: -

In this stage the vaccine is tested on animals and plants.

 Clinical Trial Phase-1: -

This stage is called safety trial. Vaccines are used in small groups of humans.

 Clinical Trial Phase-2: -

This stage is called large group trial. It tests 100 or more people.

 Clinical Trial Phase-3: -

This is the most effective stage of trial. It tests 40-50 thousand people.

 Approval Stage: -

After being successful in all trials, the vaccine gets approval of manufacturing here.

 Production:-

This is the last stage of the vaccine. After getting approval, it is sent for production.


 Pfizer and Bioentech claim: -


Pfizer and BioNotech have claimed that Corona's first vaccine is up to 90% effective at preventing infection.

By the end of November, the company can apply for its use. According to reports, this vaccine has been tried on 43 thousand 500 people from 6 countries.

It is the first vaccine in the world that has shown results. This vaccine has developed antibodies to fight the virus in 95% of people in tests in the US, Brazil, Germany, Argentina, South Africa, and Turkey.

America's Moderna claim: -

  • The Moderna company claimed that the Kovid 19 vaccine was found to be 94.5% effective in three-phase trials.
  • Vaccine trials were conducted on 30 thousand people. All are given two doses.
  • The results of the vaccine found five out of 95 people to be positive even after dosing.

Work is going on 3 vaccine in India: -


 Bharat Biotech's Covaccine: -


  • Bharat Biotech is co-producing it with ICMR and NIV.
  • It is the first vaccine in India. Currently there is a third phase trial.
  • Results of clinical trial 3rd expected by January.

Coveshield of Oxford, AstraZeneca: -


  • It was developed by Oxford together with the British Swedish company AstraZeneca.
  • These chimpanzees are adenovirus viral vector vaccines.
  •  It resembles the SARSCOV-2 spike protein.
  • Pune-based Serum Institute is a partner in this vaccine development.
  • The United States has helped in making it 8 thousand 880 crores.
  • It is in the third phase in England, Brazil, South Africa and India.

 Zydus Cadila's SYCOV-D Vaccine: -


  • It has been developed by drug firm Zydus Cadila, soon its third phase trials will begin.
  • The first trial of the vaccine began on 15 July 2020. 
  • This is the second vaccine in the country that has been approved for human trials.


Friday, November 13, 2020

World diabetes day 2020

डायबिटीज़ विश्व स्तर पर एक बड़ी स्वास्थ्य चुनौती है। यह एक मेटाबॉलिज्म बीमारी है, जिसमें अग्नाशय की अक्षमता के कारण शरीर में ग्लूकोज का लेवल बढ़ जाता हैं और इंसुलिन का उत्पादन भी बाधित होता है।

डायबिटीज़ वाले लोग हदय, आंख, गुर्दे, रक्त वाहिकाओं और तंत्रिकाओं के रोगों के लिए उच्च जोखिम में होते हैं।

वर्ल्ड डायबिटीज़ डे हर साल 14 November को मनाया जाता हैं । 2020 की थीम ( नर्स और डायबिटीज़ ) हैं। यह विषय मधुमेह की रोकथाम और मैनेज करने में नर्सो की भूमिका पर प्रकाश डालता है।



डायबिटीज़ के प्रकार:- मोटे तोर पर डायबिटीज़ के तीन प्रकार हैं।

1) Type 1:- इसमें इम्यून सिस्टम इंसुलिन पैदा करने वाली कोशिकाओं पर हमला करता है|

2) Type 2:- इसमें मानव शरीर में पर्याप्त इंसुलिन का उत्पादन नहीं हो पाता है

3) गर्भावधि डायबिटीज़:- जो गर्भावस्था के दौरान पता चलती हैं और हो सकती हैं, गर्भावस्था के दौरान होने वाले हार्मोनल परिवर्तन के कारण गर्भकालीन मधुमेह का कारण होता हैं।

लक्षण:-

बार- बार पेशाब आना, बार - बार प्यास लगना और भूख लगना, अत्यधिक थकान और वजन कम होना डायबिटीज़ के लक्षण हैं, लेकिन यह लक्षण केवल 60% रोगियों में ही हो सकता हैं।

बचाव:- 

  • संतुलित भोजन और नियमित 30 मिनट कसरत।
  • नियमित जांच।
  • पर्याप्त 6-7 घंटे की नींद ले।

  • वजन का ध्यान रखें।
  • वॉक को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
  • कम GI (ग्लाइसेमिक इंडेक्स ) वाले फूड्स खाएं।
  • नियमित दवा और इलाज़।

English Translation:-

Diabetes is a major health challenge globally. It is a metabolic disease, in which pancreatic insufficiency leads to increased glucose levels in the body and also inhibits insulin production.

People with diabetes are at a higher risk for diseases of the heart, eyes, kidneys, blood vessels, and nerves.

World Diabetes Day is observed every year on 14 November. The 2020 themes are (Nurses and Diabetes). This topic highlights the role of nurses in the prevention and management of diabetes.

Types of Diabetes: -There are three types of diabetes on the fat side.

1) Type 1: - In this, the immune system attacks the insulin-producing cells. 

2) Type 2: - It does not produce enough insulin in the human body.

3) Gestational diabetes: - which are detected and can occur during pregnancy, due to hormonal changes during pregnancy, which cause gestational diabetes.

 Symptoms:-

Frequent urination, frequent thirst and hunger, extreme fatigue and weight loss are symptoms of diabetes, but these symptoms can occur only in 60% of patients.

Rescue:-

  • Balanced diet and regular 30 minute workout.
  • Regular checkup.
  • Get enough sleep for 6-7 hours.
  • Take care of weight.
  • Include the walk in your routine.
  • Eat foods with low GI (glycemic index).
  • Regular medicine and treatment.



Thursday, November 12, 2020

करोड़पति !


एक बार फिर एक महिला ने यह साबित कर दिया की अगर उसके पीछे पति और फैमिली का सपोर्ट हैं तो वह कुछ भी कर सकती हैं। जी हां में बात कर रही हूं रांची (झारखंड) की रहने वाली नाजिया नसीम जिसे KBC-12 सीजन का पहला करोड़पति बनने का गौरव हासिल किया है।

नाजिया एक बहुत ही लोवर मिडिल क्लास फैमिली से थी। यह सपना नाजिया की मां ने नाजिया के लिए देखा था। नाजिया कहती हैं " मेने अपनी मां को बहुत कष्टों में जीते हुए देखा है। लेकिन उन्होंने कुछ नया सीखने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए कभी हिम्मत नहीं हारी।" 

नाजिया को अपनी मां से कभी हिम्मत न हारना और पिता से दयालु व विनम्र होने की संवेदनशीलता मिलती हैं। फिलहाल नाजिया गुडग़ांव स्थित रॉयल एनफील्ड में ग्रुप मैनेजर इंटरनल कम्युनिकेशन के पद पर काम कर रही हैं।

सच्ची लगन, मेहनत, धेर्यता विनम्रता, दयालुता ही सफलता का मूल मंत्र हैं।

English Translation:-

Once again, a woman has proved that she can do anything if she has the support of husband and family. Yes, I am talking about Nazia Naseem of Ranchi (Jharkhand) who has the distinction of becoming the first millionaire of the KBC-12 season.

Nazia was from a lower middle class family. This dream was seen by Nazia's mother for Nazia. Says Nazia, "I have seen my mother living in a lot of misery. But she never gave up the courage to learn something new and move forward in life."

Nazia gets the sensitivity to never lose courage from her mother and from the father for being kind and polite. Currently, Nazia is working as Group Manager Internal Communication at Royal Enfield, Gurgaon.

True passion, hard work, patience, humility, kindness are the key to success.



Monday, November 9, 2020

महिला की सुरक्षा एक बड़ा सवाल



महिला की सुरक्षा आज के समय में देश और दुनिया के लिए एक बहुत बड़ा सवाल हैं। इसके लिए हमारी सरकार द्वारा समय- समय पर campaign चलाकर महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता फैलाई जा रही हैं। लेकिन इसके बावजूद भी अगर आज की स्थिति को देखा जाय तो बहुत डराने और चोकाने वाली हैं।

पहला सवाल यह है कि कमी कहा हो रहीं हैं? इसका जवाब भी शायद हम जानते हैं। जिस समाज में हम रह रहे हैं वहीं से इसकी शुरुआत होती हैं । वही से महिलाओं और बेटियों को अत्याचार, अपराध, हिंसा व असमानता का सामना करना पड़ता हैं।

दूसरा सवाल यह है कि महिलाओं कि स्थिति को समाज में कैसे सुधारा जाए? जाहिर सी बात है इसकी शुरुआत भी हमें समाज से ही करनी होगी। हर घर में बच्चों कि परवरिश इस तरह से की जाय की वो  लड़के-लड़की मे भेद ना करे। सबको समान अधिकार व सम्मान मिले। बेटियों को भी शिक्षा में बेटो के बराबर हक मिले। जिससे वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकें और आत्मनिर्भर बनें।

हमारे पुराणों में महिलाओं को भगवान का दर्ज़ा दिया गया है। लेकिन अगर वास्तविकता देखीं जाय तो महिलाओं को हर समय अपने अधिकारों और सम्मान के लिए लड़ना पड़ता हैं।कहते हैं ना, जिस घर में बेटियां या बहुएं उदास है उस घर में बरकत और खुशियों में भी कमी आती हैं।

इस समय जो भी इस post को पढ़ रहा है। मै उनसे request करती हूं की प्लीज़ महिलाओं और बेटियों का सम्मान करें। समाज में उन्हें एक विशेष दर्जा दिलाने के लिए अपना एक छोटा सा कदम आगे बढ़ाएं Thank you!

English Translation:-

In today's time, the safety and security of women is a big question for the country and the world too. For this, sensitization and awareness of women is being spread by campaigning from time to time by our government. But even then, if we see today's situation, then it is very frightening and shoking.

The first question is where we are missing? I think we know the answer. It starts from the society in which we are living. That is why women and daughters have to face torture, crime, violence and inequality.

The second question is how to improve the status of women in society? Obviously, we must start with the society itself. Children should be raised in every house in such a way that they do not differentiate between girl and boy. Everyone should have equal rights and respect. Daughters also got equal rights  in education. So that they can stand on their feet and become independent.

In our Purana, women are rated as God. But if the reality is seen, women have to fight for their rights and respect at all times.

At the moment, whoever is reading this post. I request them to please honor & respect to women and daughters. Take a small step forward to give them a special status in society Thank you!

Friday, November 6, 2020

सोच का अंतर



प्रिया आज के ज़माने कि पढ़ी- लिखीं, महत्वाकांक्षी और स्वाभिमानी लड़की है। उसकी शादी एक प्राइवेट कंपनी में, अच्छे पद पर काम करने वाले गौरव से पांच वर्ष पूर्व हुई थी। 

 प्रिया के बहुत सपने है। वे उन्हें पूरा करने के लिए नौकरी करना चाहती हैं, दूसरी ओर प्रिया की सासू मां थोड़े पुराने विचारों वाली हैं । उन्हें यह कभी भी पसंद नहीं की उनकी बहु प्रिया नौकरी करे। उनका यह मानना है कि अगर तुम नौकरी करोगी तो बच्चो को कोन संभालेगा। ऐसे में बच्चे बिगड़ जाएंगे। 

वहीं पड़ोस में प्रिया की सहेली पुजा रहती थी। जो एक बड़ी कंपनी में जॉब करती थी । एक दिन जब प्रिया, पुजा से मिलने उसके घर गई, तब पुजा और सरला जी ( पुजा की सासू मां) दोनों साथ बैठकर चाय पी रहे थे और गप्पे मार रहें थे। प्रिया को देख पुजा बोली आओ प्रिया बैठो मैं तुम्हारे लिए चाय लेकर आती हूं। 

तभी हिचकिचाते हुए प्रिया ने सरला जी से पूछा आंटी पुजा जॉब करती हैं , बाहर रहती हैं ऐसे में बच्चे बिगड़ गए तो? तब सरला जी ने धीमे से मुस्कुराते हुए कहा बेटा तुम्हें किसने कहा कि जॉब करने से बच्चे बिगड़ जाते हैं। जबकि मेरा अनुभव तो इसके ठीक विपरीत है। 
मेरा मानना है कि जिस बच्चे के मां- बाप दोनो जॉब करते हैं उनके बच्चे ज्यादा अनुशासन में रहते हैं और उन्हें समय का महत्व पता होता है।

अब प्रिया सोच रही थी कि दो लगभग समान उम्र की महिलाओं कि सोच में इतना अंतर उनकी परवरिश, घर का वातावरण और शिक्षा के स्तर के कारण ही हो सकता हैं।

English Translation:-


Priya is a well-educated, ambitious and self-respecting girl. She was married to Gaurav, who works in a private company.


Priya has a lot of dreams. She wants a job to fulfill them, on the other hand Priya's mother-in-law is a bit old-fashioned. He never liked that her daughter-in-law, Priya should do the job. They believe that if you do the job, then who will handle the children. In such situation, the children will be spoiled.


There lived Priya's friend Puja in the neighborhood. Who used to work in a big company. One day when Priya went to meet Puja at her house, both Puja and Sarla ji (Puja's mother-in-law) were sitting together drinking tea and gossiping. Seeing Priya, Puja said come Priya sit down, I bring tea for you.


Just then, Priya asked Sarla ji, Auntie Puja does the job, she stays outside in such a way that the children get spoiled? Then Sarla ji smiled slowly, dear, who told you that children are spoiled by doing jobs. Whereas my experience is just the opposite.

I believe that the children whose parents do both jobs have more discipline and know the importance of time.


Now Priya was thinking that such difference in thinking of two almost equal age women could be due to their upbringing, home environment and level of education.

Tuesday, November 3, 2020

मेरा पहला करवाचौथ



शादी के बाद यह रेनु का पहला करवाचौथ था। वह इस व्रत को लेकर काफी उत्साहित थी । क्योंकि इससे पहले उसने यह व्रत कभी नहीं किया था।

 रेनु के ससुराल में एक रिवाज़ है कि बहु का पहला करवाचौथ उसके मायके में होता है। लेकिन रेनु ने अपने मायके जाने से मना कर दिया। क्योंकि रेनु के मायके में करवाचौथ का व्रत नहीं होता था। इसलिए उसने सोचा कि वह ससुराल में रहकर ही अपना पहला करवाचौथ मनायेगी। 

अब रेनु की सासु मां ने उसे व्रत की पुरी विधि के बारे मैं बताया। और कहा कि यह तुम्हारा पहला व्रत है इस व्रत को तुम जैसा रखोगी हमेशा वेसा ही रखना होगा। इसलिए तुम सुबह चाय या दूध ले लेना और पूजा के बाद फिर चाय पी लेना। रेनु को यह बात सही लगीं और उसने वैसा ही किया। 

करवाचौथ के पहले वाली रात को ही रेनु को अपनी सरगी मील गई थी सरगी में बहुत सारे ड्रायफ्रूट्स, फ्रूट्स, पैसे और मिठाईयां थी। रेनु को बहुत मज़ा आ रहा था। शाम हो गई थी पूजा की सारी तैयारियां हो चुकीं थीं अब बस चांद का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा था। लेकिन आसमान में बादल छाए थे और मौसम कुछ गड़बड़ लग रहा था। 11 बज चुके थे लेकिन चांद अभी भी बादलों में छुपा था। 

रेनु ने अपने मायके फोन लगाया और पूछा कि वहा मौसम का क्या हाल है ? रेनु की बहन वसु ने फ़ोन उठाया और कहा की यहा तो मौसम बिल्कुल साफ़ है और चांद 8:30 बजे से ही निकल आया है। 

फिर क्या था रेनू ने video call कर चांद के दर्शन किए , पूजा की और अपना व्रत खोला। अब सभी ने रेनू के मज़े लेते हुए कहा की चांद ने भी मायके में ही दर्शन दिए।

English Translation:-

This was Renu's first Karvachauth after marriage. She was very excited about this fast. Because she had never done this fast before.

Renu's in-laws have a custom that Bahu's first karvachauth is in her maternal home. But Renu refuses to go to her maternal home. Because Karvachauth was not fasted in Renu's family. So she thought that she would celebrate her first Karvachauth by staying in the in-laws.

Now Renu's mother-in-law told her about the whole method of fasting. And said that this is your first time to keep fast, you will keep this fast as you always will. That's why you take tea or milk in the morning and drink it again after worship. Renu found it right and she did so.

On the night before Karvachauth, she had got her sargi by her mother-in-law, the sargi had lots of dry fruits, fruits, money and sweets. Renu was having a lot of fun. It was evening, all the preparations for Pooja had been done, now the moon was just waiting impatiently. But the sky was cloudy and the weather looked somewhat muddy. It was past 11 but the moon was still hidden in the clouds.

Renu made a phone call to her home and asked that how is the weather there? Renu's sister Vasu picked up the phone call and said that the weather is very clear here and the moon has come out from 8:30 am.

What was it then? Renu saw the moon after making a video call, worshiped and opened his fast. Now everyone took pleasure in Renu and said that the moon also appeared in your mayka itself.